घटना लाखो थाना क्षेत्र के लालू नगर की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में अब अपराधी बिल्कुल ही बेखौफ हो चुके हैं और उनके मंसूबे बुलंद हैं । अपराधियों के द्वारा लगातार बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर अपराधियों ने मुकदमा उठाने का दबाव बनाकर एक पूरे परिवार की घर में घुसकर पिटाई कर दी जिसमें दो महिला समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है।
घटना लाखो थाना क्षेत्र के लालू नगर की है। घायल की पहचान लालू नगर निवासी विकास कुमार ,राजेश्वरी पासवान ,गीता देवी, अंजली देवी एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों के रूप में की गई । पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि गांव के ही चंदन कुमार ,नितीश कुमार सहित अन्य लोगों के द्वारा तीन माह पूर्व राजेश्वरी पासवान के पुत्र को गोली मार दिया गया था।
हालांकि उक्त घटना में इलाज के बाद युवक की जान बच गई थी। लेकिन युवक के द्वारा लाखो थाने में आरोपियों के विरुद्ध आवेदन दी गई थी और अब इसी मुकदमे को उठाने का दबाव बनाकर अपराधियों ने एक बार फिर पूरे परिवार की पिटाई की है। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में जीने को बिबस है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है ।
डीएनबी भारत डेस्क