घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र नारायण पीपर के समीप की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक ने साइकिल सवार मां और पुत्र को कुचला। इस हादसे में साइकिल पर सवार मां की हुई मौत।जबकि पुत्र हुए मामूली रूप से घायल। घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र नारायण पीपर के समीप की है।
मृत महिला की पहचान छौड़ाही थाना क्षेत्र के नारायण पीपर के रहने वाले राम ललित पासवान की माधुरी देवी के रूप में की गई है।जबकि घायल पुत्र की पहचान अंकुश कुमार के रूप में हुई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि माधुरी देवी अपने पुत्र अंकुश के साथ दुर्गा मंदिर में दीप जलाकर अपने पुत्र अंकुश के साथ साइकिल पर सवार होकर घर लौट रही थी।
तभी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक ने साइकिल में जबरदस्त धक्का मार दिया। हादसा इतना जबरदस्त था की साइकिल पर सवार महिला माधुरी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पुत्र अंकुश कुमार मामूली रूप से घायल हो गया।हालांकि इस घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार युवक ने मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गया।
वहीं महिला की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। साथ ही साथ स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना छौड़ाही थाना पुलिस को दी। मौके पर छौड़ाही थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदस्यता भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क