बेगूसराय के गढ़हरा में मालवाहक पिकअप वाहन की ठोकर से दस वर्षीय एक बच्ची की दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

DNB Bharat Desk

 

बच्ची अपनी नानी के घर राजवाड़ा आई हुई थी

डीएनबी भारत डेस्क

गढहारा थाना क्षेत्र के तहत राजवाड़ा दुर्गा स्थान के पास एक मालवाहक पिकअप से धक्का लगने के कारण करीब 10 वर्षीय एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई,बच्ची का घर बीहट वार्ड 25 में है.

- Sponsored Ads-

बेगूसराय के गढ़हरा में मालवाहक पिकअप वाहन की ठोकर से दस वर्षीय एक बच्ची की दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम 2वह अभी अपनी नानी के घर राजवाड़ा आई हुई थी. राजवाड़ा दुर्गा स्थान के पास बच्ची ख़डी थी थी इसी बीच बरौनी की तरफ से सेव लोड मालवाहक पिक अप ने धक्का मारते हुये भाग रहा था. लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे खदेर कर पकड़ लिया. जिसमे गाड़ी का ड्राइवर भाग निकला.

बेगूसराय के गढ़हरा में मालवाहक पिकअप वाहन की ठोकर से दस वर्षीय एक बच्ची की दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम 3आक्रोशित लोगों ने गाडी में जमकर तोड़ फोड़ की. घटना के बाद मृतक के परिजन व स्थानीय लोग बच्ची के शव के साथ राजवाड़ा गुमटी के पास बरौनी ज़ीरोमाइल सड़क को जाम कर दिया.और घटना को अंजाम देने वाले ड्राइवर की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग कर रहे थे.

बेगूसराय के गढ़हरा में मालवाहक पिकअप वाहन की ठोकर से दस वर्षीय एक बच्ची की दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम 4घटना की सूचना मिलते ही गढहारा थाना की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुँच आक्रोशित लोगों को शांत कर सडक जाम कर रहे लोगों से सडक जाम हटाने की कोशिश में लग गया। मृतक बच्ची की पहचान बीहट वार्ड 25 निवासी मुकेश साह की करीब 10 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी के रूप में हुई है.

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article