इस अवसर पर सूबेदार अनुज शर्मा तथा हवलदार करनैल सिंह ने छात्रों को अनुशासन, जिम्मेदारी तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया साथ ही इस स्वच्छता कार्यक्रम का नेतृत्व भी किया
डीएनबी भारत डेस्क
3/9 बिहार बटालियन एनसीसी, एपीएसएम कॉलेज बरौनी के तत्वावधान में दिनांक 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 25 सितंबर 2025 को महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट ने बरौनी के आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर संदेश दिया।

कमांडिंग आफिसर कर्नल दीपक कुमार के मार्गदर्शन में कैडेट ने स्वछता अभियान चलाया। इस अवसर पर सूबेदार अनुज शर्मा तथा हवलदार करनैल सिंह ने छात्रों को अनुशासन, जिम्मेदारी तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया साथ ही इस स्वच्छता कार्यक्रम का नेतृत्व भी किया। प्रधानाचार्य डॉ मुकेश कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
” एनसीसी कैडेटों ने बरौनी स्थित कई मुख्य परिसरों में जाकर रंगोली बनाकर, नुक्कड़ नाटकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर समाज को जागरूक करने का उत्कृष्ट कार्य किया। इस कार्यक्रम का आयोजन इस महाविद्यालय के सीटीओ डॉ श्रवण कुमार के द्वारा किया गया।
डीएनबी भारत डेस्क