डीएनबी भारत डेस्क
परवलपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रामवृक्ष प्रसाद के घर पर गोलीबारी की घटना सामने आई है। घटना के संबंध में मुख्य पार्षद रामवृक्ष प्रसाद ने बताया कि वह देर शाम किसी काम को लेकर अपने घर के पास ही अपनी स्कॉर्पियो लगा कर खड़ा थे। इसी दौरान कुछ युवकों से मामूली विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी।

उन्होंने ऐसी आशंका जताई है कि इन्हीं युवकों के द्वारा उनके घर पर दबंगई दिखाते हुए तीन राउंड फायरिंग की है। जिसमें दो खोखा पुलिस ने बरामद किया है।यूवको ने फायरिंग से पहले उस इलाके की सभी लाइट बंद कर दी थी।मुख्य पार्षद ने कहा कि हमें जान से करने का प्रयास किया गया। इस घटना के बाद मुख्य पार्षद काफी सहमें हुए हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा किसी से कोई विवाद भी नहीं है। उन्होंने अतिक्रमण को लेकर हुए विवाद की अटकलें पर विराम लगाते हुए कहा कि इस घटना का अतिक्रमण से कोई लेना देना नहीं है। परवलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में उन्हें लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस प्राप्त आवेदन के आधार पर जांच कर रही है।
डीएनबी भारत डेस्क