गया जिला तबादला हुआ निवर्तमान थानाध्यक्ष बरौनी रंजन कुमार ठाकुर का
डीएनबी भारत डेस्क
पुलिस अधीक्षक बेगूसराय मनीष ने आसन्न विधानसभा आम चुनाव एवं शारदीय नवरात्रा की महत्ता को देखते हुए बरौनी थानाध्यक्ष के रिक्त पद पर पुलिस अधीक्षक बेगूसराय कार्यालय के जनशिकायत कोषांग में तैनात रहे पुलिस निरीक्षक विकास कुमार रंजन को बरौनी थानाध्यक्ष पद पर पदस्थापित किया है।

ताकि थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं सख्त पुलिसिंग रहे। इस दौरान कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी परिस्थिति में कोई उपद्रव तथा झूठा अफवाह नहीं फैला सके। आम जनमानस में बेहतर पुलिसिंग का संदेश जाए।
वहीं दूसरी ओर पुलिस मुख्यालय पटना द्वारा बेगूसराय जिले में कार्यकाल पूरा होने के कारण निवर्तमान थानाध्यक्ष बरौनी रंजन कुमार ठाकुर का तबादला गयाजी जिला कर दिया गया है। वहीं इस बीच प्रभारी थानाध्यक्ष बरौनी के रूप में पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार प्रभार में हैं।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट