खगड़िया सांसद ने अमृत भारत ट्रेन और अलौली से पहली बार चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

DNB Bharat Desk

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देश के लिए कई परियोजना का शुभारंभ किया । जिसमे खगड़िया भी शामिल है । खगड़िया से बहु प्रतीक्षित ट्रेन चालू होने से अलौली रेलवे जंक्शन पर फरकीय वासियों के लिए आज खुशियों का दिन रहा रहा. रामविलाश पासवान के सपना साकार आज हो पाया,

- Sponsored Ads-

अलौली से खगड़िया पैसेंजर ट्रेन दशको  से इंतजार था आज पहली बार ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ,

खगड़िया सांसद ने अमृत भारत ट्रेन और अलौली से पहली बार चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना 2वही खगड़िया में भी अमृत भारत जो सहरसा से आज शुभारम्भ हुआ. जिसका ठहराव खगड़िया में हुआ. राजेश वर्मा ने खगड़िया से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।

Share This Article