डीएनबी भारत डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देश के लिए कई परियोजना का शुभारंभ किया । जिसमे खगड़िया भी शामिल है । खगड़िया से बहु प्रतीक्षित ट्रेन चालू होने से अलौली रेलवे जंक्शन पर फरकीय वासियों के लिए आज खुशियों का दिन रहा रहा. रामविलाश पासवान के सपना साकार आज हो पाया,
- Sponsored Ads-

अलौली से खगड़िया पैसेंजर ट्रेन दशको से इंतजार था आज पहली बार ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ,
वही खगड़िया में भी अमृत भारत जो सहरसा से आज शुभारम्भ हुआ. जिसका ठहराव खगड़िया में हुआ. राजेश वर्मा ने खगड़िया से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट