समस्तीपुर नगर निगम की मेयर अनिता राम ने निगम द्वारा निर्मित लगभग 25 लाख के विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन

DNB BHARAT DESK

समस्तीपुर नगर निगम की मेयर अनिता राम ने धरमपुर वार्ड 26 में नगर निगम द्वारा निर्मित लगभग 25 लाख के विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया। उद्घाटन किए गए योजना में स्वर्गीय तनवीर अख्तर के घर के पास बांध पर चढ़ने वाली सीढ़ी का निर्माण,सुल्तान अहमद के घर से टुन्ना जी के घर तक रोड सह नाला का निर्माण,शंकर जी के घर से सलाउद्दीन जी के घर तक रोड सह नाला का निर्माण एवं अमित जी के घर से साधना देवी विद्यापीठ तक रोड सह नाला का निर्माण शामिल है।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर नगर निगम की मेयर अनिता राम ने निगम द्वारा निर्मित लगभग 25 लाख के विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन 2 निर्मित योजना के निर्माण से वार्ड के लोगों में हर्ष का माहौल है। अनीता राम ने इस मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा के जब से नगर निगम बना है तभी से जनता के सुविधा के लिए कई विकास के कार्य किए गए हैं। उन्होंने संवेदक को कहा के यदि निर्माण में किसी भी तरह की अनियमितता पाई गई तो इन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने ये भी कहा के गुणवत्ता से समझौता नहीं की जा सकती। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों में मो रुस्तम अली,सैय्यद प्रवेज कैफ़ी, घुनचुन यादव,सुजय कुमार गुड्डू, बबलू,जी मज़हर आलम ,सुल्तान अहमद,मो अहमुद्दीन के अलावा एहसानुल हक चुनने और एजाजुल हक नन्हे शामिल रहे।

Share This Article