डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर नगर निगम की मेयर अनिता राम ने धरमपुर वार्ड 26 में नगर निगम द्वारा निर्मित लगभग 25 लाख के विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया। उद्घाटन किए गए योजना में स्वर्गीय तनवीर अख्तर के घर के पास बांध पर चढ़ने वाली सीढ़ी का निर्माण,सुल्तान अहमद के घर से टुन्ना जी के घर तक रोड सह नाला का निर्माण,शंकर जी के घर से सलाउद्दीन जी के घर तक रोड सह नाला का निर्माण एवं अमित जी के घर से साधना देवी विद्यापीठ तक रोड सह नाला का निर्माण शामिल है।
निर्मित योजना के निर्माण से वार्ड के लोगों में हर्ष का माहौल है। अनीता राम ने इस मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा के जब से नगर निगम बना है तभी से जनता के सुविधा के लिए कई विकास के कार्य किए गए हैं। उन्होंने संवेदक को कहा के यदि निर्माण में किसी भी तरह की अनियमितता पाई गई तो इन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने ये भी कहा के गुणवत्ता से समझौता नहीं की जा सकती। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों में मो रुस्तम अली,सैय्यद प्रवेज कैफ़ी, घुनचुन यादव,सुजय कुमार गुड्डू, बबलू,जी मज़हर आलम ,सुल्तान अहमद,मो अहमुद्दीन के अलावा एहसानुल हक चुनने और एजाजुल हक नन्हे शामिल रहे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट