बेगूसराय मे चलती ट्रेन के इमरजेंसी खिड़की से गिरने से हैदराबाद की एक छात्रा की मौत

DNB Bharat Desk

बेगूसराय मे एक बड़ा हादसा सामने आया है। इस घटना मे हैदराबाद की रहने वाली एक छात्रा की मौत चलती ट्रेन के इमरजेंसी खिड़की से गिरने से हो गई है।हालांकि लड़की ने मौत से पहले अपने साहस का भरपूर परिचय दिया पर मौत से जंग वों हार गई। मौत के बाद परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है,लड़की हैदराबाद के एक स्कूल मे पढ़ाई करती थी। जो अपने परिवार के साथ अपने घर दरभंगा जा रही थी। घटना बरौनी स्टेशन से आगे एक अज्ञात ट्रेन से होने की बात बताई जा रही है।

- Sponsored Ads-

मृतक छात्रा की  पहचान दरभंगा जिला के मानिगाछी थाना क्षेत्र के मामूबेहट गावं के रहने वाले मोहमद फारूक की पुत्री नाजिया खातून के रूप मे हुई है। घटना के संबंध मे लड़की के नाना मोहमद शाकिर ने बताया की बच्ची हैदराबाद मे अपने परिवार के साथ रहती थी और छुट्टी मे अपने माँ और अन्य दो भाईयो के साथ ट्रेन से अपने घर दरभंगा जा रही थी। इसी बीच  ट्रेन बरौनी स्टेशन से लगभग बीस मिनट आगे बढ़ी वैसे ही लड़की अचानक से डब्बे के एमरजेंसी खिड़की से नीचे गिर गई। जिसके बाद ट्रेन सीधे समस्तीपुर स्टेशन पर रूकी।। जिसके बाद परिजनों द्वारा डायल 139 नबर पर फोन कर घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद बेगूसराय की पुलिस ने लड़की को खोज निकाला।

बेगूसराय मे चलती ट्रेन के इमरजेंसी खिड़की से गिरने से हैदराबाद की एक छात्रा की मौत 2घटना के बक्त लड़की घायल होने के बाद भी साहस का परिचय देते हुए मौके पर पहुंची पुलिस को अपने घर का पता और परिवार के लोगो का नंबर दिया। जिसके बाद पुलिस ने लड़की को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल मे भर्ती कराया। सोमबार की दोपहर को घटी इस घटना के बाद परिवार के लोग बेगूसराय पहुंचे। जिसके बाद आज लड़की की मौत इलाज के क्रम मे हो गई। नाना ने बताया की उनका दामाद हैदराबाद मे नौकरी करते है और परिवार के साथ वही रहते है। मृतका हैदराबाद के ही एक स्कूल मे पढ़ाई करती है।

लड़की और उसके दो छोटे भाई अपनी माँ के साथ ट्रेन से दरभंगा आ रहे थे तभी बरौनी स्टेशन से दूर यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर आगे की कारवाई मे जुट गई है। बताते चले की चलती ट्रेन मे इमरजेंसी खिड़की से गिरने की यह घटना अपने आप मे बिचलित करने वाला है

Share This Article