डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव जी से मैं निवेदन करूंगा कपूत को मां आशीर्वाद नहीं देते हैं। अगर वह मां आशीर्वाद दे देगी जीवन भर वह सता सोच भी नहीं सकेंगे।क्योंकि उन्होंने यानी उनके पिताजी ने जो बिहार के साथ किया अब वह दोबारा नहीं होगा। अगर दोबारा के लिए आशीर्वाद मां से मांगेंगे तो बिहार के करोड़ों बेटा मां दुर्गा से मांगता है हे मां लालू जी के खानदान को फिर से सत्ता में नहीं कभी आने दीजिए।

नहीं तो बहु बेटी की इज्जत हम लोग बेगूसराय से चलते थे पूर्णिया के लिए लाखों में घटना घट जाती थी। आगे महेशखुट में घटना हो जाता था। पूरा बिहार पुलिस के बल पर चलती थी। रात अब वह दिन फिर ना दिखाने को मिले इसलिए तेजस्वी जी आपने गलत मांग लिया आशीर्वाद। आपको बताते चले की तेजस्वी यादव के द्वारा पिछले दिनों दुर्गा मां का तस्वीर लगाकर उन्होंने आशीर्वाद मांगा था इसी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपना बड़ा बयान देते हुए कहा है।
वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के द्वारा जातीय आधारित रैलियों को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने अपने तरीके से फैसला लिया है। लेकिन बिहार में चुनाव हो रहा है। बिहार में कोई भी आ जाए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के चुनाव लड़ रहे हैं। और बिहार में हम भारी मतों से जीतेंगे चाहे कोई भी आ जाए नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी काम के बदले हम बिहार में सत्ता में भारी बहुमत से आएंगे।
डीएनबी भारत डेस्क