गरीब दास को समर्थन दिलाने भगवानपुर पहुंचे पप्पू यादव, कहा– “एक मौका दें, बेटा विधायक बनेगा तो मंत्री भी बनेगा”

DNB Bharat Desk

भगवानपुर। बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी शिव प्रकाश गरीब दास के समर्थन में सोमवार को भगवानपुर प्रखंड के सूर्यपुरा स्थित दुर्गा मंदिर मैदान में जनसभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने कहा कि वे जनता से आशीर्वाद मांगने आए हैं।

- Sponsored Ads-

उन्होंने कहा कि गरीब दास ने बिना किसी पद के पैदल सड़क से लेकर दिल्ली तक संघर्ष कर जनता के अधिकार की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि छह नवंबर को क्रमांक संख्या-2 हाथ छाप पर मतदान कर गरीब दास को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि गरीब दास न सिर्फ विधायक बनेंगे, बल्कि सरकार बनने पर मंत्री भी बनेंगे।

गरीब दास को समर्थन दिलाने भगवानपुर पहुंचे पप्पू यादव, कहा– “एक मौका दें, बेटा विधायक बनेगा तो मंत्री भी बनेगा” 2राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन ने कहा कि गरीब दास देश के प्रमुख युवा नेताओं में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बछवाड़ा की जनता एक बार फिर उन्हें मौका दे, ताकि वे और मजबूती से सेवा कर सकें।

गरीब दास को समर्थन दिलाने भगवानपुर पहुंचे पप्पू यादव, कहा– “एक मौका दें, बेटा विधायक बनेगा तो मंत्री भी बनेगा” 3एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने कहा कि देश और राज्य को युवा नेतृत्व की जरूरत है और बछवाड़ा में भी बदलाव का समय है। उन्होंने कहा कि दो बड़े प्रत्याशियों को जनता पहले देख चुकी है, अब गरीब दास को मौका दें।

गरीब दास को समर्थन दिलाने भगवानपुर पहुंचे पप्पू यादव, कहा– “एक मौका दें, बेटा विधायक बनेगा तो मंत्री भी बनेगा” 4कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने की, जबकि संचालन ओबीसी कांग्रेस जिला अध्यक्ष राम स्वार्थ साह ने किया। मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश कुमार सन्नी, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, कांग्रेस नेता रजनीकांत पाठक, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, सहित महागठबंधन के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article