तेजस्वी के सभा से अपशब्द पर भड़के मंत्री श्रवण कुमार, बोले सत्ता भोगने वालों का बिहार की संस्कृति से कोई लेना-देना नहीं

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

नालंदा जिले के राणाबिगहा में साधना एनर्जी स्टेशन का शुभारंभ बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस सिनर्जी स्टेशन के उद्घाटन अवसर पर अजय मिश्रा, बिहार-झारखंड के क्षेत्रीय प्रभारी आशुतोष कुमार तथा भारत पेट्रोलियम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

तेजस्वी के सभा से अपशब्द पर भड़के मंत्री श्रवण कुमार, बोले सत्ता भोगने वालों का बिहार की संस्कृति से कोई लेना-देना नहीं 2इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ऊर्जा विकास किसी भी क्षेत्र की प्रगति का आधार है। गांव-गांव में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार करना सरकार की प्राथमिकता है। कांग्रेस के मंच के बाद अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर से अपशब्द कहे जाने को लेकर राजनीति तेज हो गई है। इस पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोगों का बिहार की सभ्यता और संस्कृति से कोई लेना देना नहीं है।

तेजस्वी के सभा से अपशब्द पर भड़के मंत्री श्रवण कुमार, बोले सत्ता भोगने वालों का बिहार की संस्कृति से कोई लेना-देना नहीं 3उनका मकसद सिर्फ सत्ता भोग के लिए कुर्सी पर काबिज रहना है। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जो लोग किसी के माता-पिता या परिवार को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें बिहार और देश की जनता बखूबी देख रही है। आने वाले समय में जनता ऐसे लोगों को सबक जरूर सिखाएगी।

Share This Article