पीएम पर टिप्पणी को लेकर सियासत गरमाई, जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के राणाबिगहा में साधना एनर्जी स्टेशन का शुभारंभ बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस सिनर्जी स्टेशन के उद्घाटन अवसर पर अजय मिश्रा, बिहार-झारखंड के क्षेत्रीय प्रभारी आशुतोष कुमार तथा भारत पेट्रोलियम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ऊर्जा विकास किसी भी क्षेत्र की प्रगति का आधार है। गांव-गांव में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार करना सरकार की प्राथमिकता है। कांग्रेस के मंच के बाद अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर से अपशब्द कहे जाने को लेकर राजनीति तेज हो गई है। इस पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोगों का बिहार की सभ्यता और संस्कृति से कोई लेना देना नहीं है।
उनका मकसद सिर्फ सत्ता भोग के लिए कुर्सी पर काबिज रहना है। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जो लोग किसी के माता-पिता या परिवार को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें बिहार और देश की जनता बखूबी देख रही है। आने वाले समय में जनता ऐसे लोगों को सबक जरूर सिखाएगी।
डीएनबी भारत डेस्क