डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली चुनाव में एग्जिट पोल आने के बाद खुशी जाहिर करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। और कहा है कि अब तो केजरीवाल लगभग हार चुके हैं। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो केजरीवाल नहीं बल्कि केजरीवाल का फरेब, केजरीवाल का भ्रष्टाचार, और केजरीवाल के झूठ को जनता ने इस चुनाव में नकार दिया है।
उन्होंने अरविंद केजरीवाल को नसीहत देते हुए का कि वह जितनी अच्छी और सफाई से एक्टिंग करते हैं उन्हें अब राजनीति छोड़कर फिल्मी दुनिया में चले जाना चाहिए। उन्होंने जितनी सफाई से दिल्ली की भोली भाली जनता को ठगा है, वादा करने के बाद ना तो दिल्ली की जनता को पानी दिया, ना ही मॉडर्न स्कूल कहीं नजर आ रहे हैं और ना ही दिल्ली में सड़क ही बन पाए हैं।
कुल मिलाकर केजरीवाल का फरेव जनता के सामने आ चुका है और इस चुनाव में जनता ने उन्हें नकार दिया है। पूछे जाने पर उन्होंने केजरीवाल की हार और भारतीय जनता पार्टी की जीत का श्रेय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है।
डीएनबी भारत डेस्क