नालंदा: इस्लामपुर में विधायक राकेश रौशन का 5 साल का रिपोर्ट कार्ड किया जारी, 200 करोड़ की योजनाओं का दावा,145 सड़कों की मरम्मती एवं निर्माण

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored Ads-

इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के  25 सालों के इतिहास में पहली बार विधायक राकेश रौशन ने अपने पाँच सालों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश किया। विधायक राकेश रौशन ने बताया कि उनके कार्यकाल में हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने का काम हुआ,

 नालंदा: इस्लामपुर में विधायक राकेश रौशन का 5 साल का रिपोर्ट कार्ड किया जारी, 200 करोड़ की योजनाओं का दावा,145 सड़कों की मरम्मती एवं निर्माण 2145 सड़कों की मरम्मत, तीन बड़े स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण और किसानों के लिए पइन-नहर व आहर की खुदाई कराई गई। उन्होंने दावा किया कि अब तक लगभग 200 करोड़ की योजनाओं पर काम पूरा हुआ है।

नालंदा: इस्लामपुर में विधायक राकेश रौशन का 5 साल का रिपोर्ट कार्ड किया जारी, 200 करोड़ की योजनाओं का दावा,145 सड़कों की मरम्मती एवं निर्माण 3नीतीश कुमार के चुनावी वादों पर तंज कसते हुए राकेश रौशन ने कहा कि “बिहार सरकार अब नकलची हो गई है। तेजस्वी यादव की योजनाओं की नकल कर चुनाव के समय जनता को गुमराह किया जा रहा है।

Share This Article