नीतीश कुमार राजनीति के शुद्धता के प्रतीक
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के बिना हाई स्कूल मैदान में शुक्रवार को एनडीए का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बैठक में 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर “फिर से नीतीश” का नारा गूंजा और आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस दौरान मंत्री विजय चौधरी ने तेजस्वी यादव के बयान जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार का पितामह कहा था पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा जब भ्रष्टाचारियों के खिलाफ संविधान संशोधन का बिल लाया गया,तब उसका विरोध महागठबंधन कर रहा था। इससे साफ है कि असली भ्रष्टाचारियों की पहचान कौन हैं। विजय चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजनीति का शुद्धता का प्रतीक और साफ छवि वाले राजनेता बताते हुए कहा कि आज की राजनीति में नीतीश कुमार जैसा ईमानदार और स्वच्छ छवि का नेता दूसरा कोई नहीं है।
वहीं कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर बनाए गए एआई जेनरेटेड वीडियो को लेकर भी उन्होंने कड़ा रुख अपनाया। मंत्री विजय चौधरी ने कहाकिसी की मां को गाली देना या व्यक्तिगत टिप्पणी करना सिरफिरेपन की निशानी है। वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी मां भारती को अगर कोई गाली देगा तो उसे कोई देशवासी सहन नहीं करेगा। महागठबंधन के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे जबरदस्ती मुद्दा गढ़कर राजनीति कर रहे हैं।
डीएनबी भारत डेस्क