बछवाड़ा के रानी एक पंचायत के जट्टा बाबा ठाकुरवाड़ी परिसर में ‘पेंशनर दिवस’ के अवसर पर पेंशनरों की बैठक आयोजित
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार के विभिन्न विभाग में कार्यरत कर्मी को पुरानी पेंशन योजना के तहत पेंशन दिया जाय,जब कर्मी सेवा निवृत्त होते हैं। वैसी ऐसी स्थिति में चिकित्सा पर खर्च बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में उन्हें पांच हजार रूपया चिकित्सीय एलांस के रूप में दिया जाय। उक्त बातें बिहार पेंशनर समाज शाखा बछवाड़ा के द्वारा आयोजित पेंशनर दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह मुख्य अथिति के रूप में संबोधित करते हुए मंगलवार को रानी एक पंचायत के जट्टा बाबा ठाकुरवाड़ी परिसर में पुर्व बिहार माध्यमिक शिक्षक संध के जिला सचिव सुधाकर राय ने कही।
उन्होंने कहा कि पेंशन वृद्धजनो का सहारा है इससे पेंशनरों की बहुत सारी आवश्यकताओ पूरी होती है। हम सरकार से मांग करते हैं कि लोक सभा व विधान सभा के सदस्य अपना-अपना पेंशन लेना छोड़ दें या फिर पुरानी पेंशन योजना के तहत विभिन्न विभाग में कार्यरत कर्मी को पेंशन दिया जाय। वही समारोह में बिहार राज्य पेंशनर समाज शाखा बछवाड़ा के सचिव डॉ शैलेन्द्र शर्मा त्यागी ने कहा कि पेंशन संविधान द्वारा स्वीकृत मौलिक अधिकार है। कोई खैरात नहीं। कोई भी सरकारी कर्मी अपना पुरा जीवन समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में समर्पित कर देता है।
पेंशन बुढ़ापे में जीने के लिए संजीवनी है, एक मात्र आधार है। हिन्दु सांस्कृतिक एवं परम्परानुसार बुजुर्गों की सेवा पुनीत कर्तव्य माना जाता है। वही बिहार पेंशनर समाज शाखा मंसूरचक के सचिव राम बहादुर महतो ने कहा कि पुर्व में साठ वर्षों के बाद ट्रेन में आने जाने के लिए पुरूष को चालीस प्रतिशत व महिलाओं को पच्चास प्रतिशत आरक्षण दिया जाता था। आज सरकार के द्वारा सभी सुविधा बंद कर दिया गया। वैसे सभी सुविधाओं को सरकार पुन: चालू किया जाय, जिससे बुजुर्ग महिला व पुरूष को यातायात में राहत मिल सके।
उपस्थित पेंशन समाज के लोगों को संबोधित करते कहा कि सभी विभाग के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के तहत कर्मचारियों को पेंशन भुगतान की जाए। पेंशनर दिवस के अवसर पर समारोह का उद्घाटन साहित्यकार डॉ शैलेन्द्र शर्मा त्यागी ने फीता काटकर किया गया। समारोह के दौरान तीन नये सदस्यों ने अपना अपना सदस्या ग्रहण किया। समारोह की अध्यक्षता बिहार पेंशनर समाज शाखा बछवाड़ा के अध्यक्ष मोहन झा ने किया। वहीं मंच संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक सह सदस्य अरूण कुमार राय ने किया।
मौके पर राम चन्द्र महतो, महादेव महतो, रामचन्द्र राय, राम नाथ साह, राम भजन शर्मा, रामचन्द्र रजक, प्रेम कुमार ईश्वर, अशोक चौधरी, भुषण पासवान, योगेन्द्र राउत समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट