बिहारशरीफ में अंबेडकर जयंती पर सक्रिय सदस्य सम्मेलन का हुआ आयोजन,मंत्री डॉ.सुनील कुमार ने पत्थरबाजी पर जताई चिंता
बिहारशरीफ में अंबेडकर जयंती समारोह, मंत्री का विपक्ष पर तीखा हमला:अनुच्छेद 370 के बाद कश्मीर में शांति, अब अन्य राज्यों में भी सरकार बनने पर पत्थरबाजों का होगा हिसाब

डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-बिहारशरीफ के किसान कोल्ड स्टोरेज परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर बिहार सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया।डॉ. सुनील कुमार ने अपने संबोधन में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और हाल ही में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में घटित पत्थरबाजी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में ऐसी घटनाएं हो रही हैं, यदि वहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो न सिर्फ पत्थरबाजी पर रोक लगेगी, बल्कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों के खिलाफ भी कड़ा रुख अपनाया जाएगा।मंत्री ने आगे कहा कि जिस प्रकार कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पत्थरबाजों की गतिविधियाँ समाप्त हो गईं, ठीक उसी तरह अन्य राज्यों में भी यदि बीजेपी की सरकार बनती है तो ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ बोर्ड जैसे संस्थानों पर कुछ खास लोगों का एकाधिकार रहा है, और जब अब उस पर सवाल उठने लगे हैं तो कुछ लोग परेशान होकर विरोध कर रहे हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंत्री डॉ. सुनील ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
डीएनबी भारत डेस्क