भगवानपुर पीएचसी कर्मियों के स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

DNB Bharat

बेगूसराय जिलाशके प्रखण्ड कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया कार्यक्रम।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के भगवानपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पीएचसी में पूर्व से कार्यरत स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार, केटीएस हिमांशु रंजन, प्रखंड लेखापाल अशोक दास, बीसीएम प्रियंका कुमारी व पीएम डब्लू रंजन संडवार के स्थानांतरण उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

- Sponsored Ads-

कार्यक्रम चिकित्सा पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार पीएचसी के रीढ़ थे। उनके स्थांतरण से स्वास्थ्य कर्मियों ही नहीं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों में भी मायुसी है।

वे नेक व ईमानदार स्वास्थ्य प्रबंधक के रूप में जाने जाते रहे हैं। स्थानांतरित सभी स्वास्थ्य कर्मियों को उपस्थित लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे जहां भी रहेंगे। अपनी खूश्बू बिखेरते रहेंगे। उनका यहां का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में चिकित्सा पदाधिकारी मनोज कुमार ने सभी लोगों को पुष्प एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया।

उक्त अवसर पर पीएससी के चिकित्सक चंदन कुमार, सेवानिवृत्त चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, जीएनएम कमलेश कुमार, मेघा साहु, शिल्पी कुमारी, बीएमसी उदय कवि, बीएमई अभिषेक कुमार, किरानी अनिल कुमार व विश्वजीत कुमार, एएनएम प्रभा देवी, गुंजा कुमारी, पुजा कुमारी, एलटी फिरोज़ आलम, विक्रम किशोर भारती, अनिल कुमार, वर्तमान लेखापाल मोनाजिर हसन, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता व आशा फैसीलिटेटर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद 

TAGGED:
Share This Article