डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/बिहार पुलिस सप्ताह दिनांक 22 से 27 फरवरी 2025 तक मनाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण, नशा मुक्ति जागरूकता अभियान एवं रक्तदान आदि कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे ।

सोमवार को राजकीय रेल पुलिस, रेल पुलिस उपाधीक्षक बरौनी, रेल पुलिस निरीक्षक बरौनी,पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष बरौनी एवं रेल थाना बरौनी के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कमियों द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई।
इस जागरूकता रैली द्वारा रेल थाना बरौनी के प्रांगण से रेलवे स्टेशन बरौनी के प्लेटफार्म , सर्कुलेटिंग एरिया, रेलवे स्टेशन परिसर में सभी यात्रियों एवं नागरिकों को नशा के दुष्प्रभाव के बारे बताया, समझाया गया एवं बिहार को नशा मुक्त बनाने हेतु अनुरोध किया गया।
डीएनबी भारत डेस्क