नालंदा: कतरीसराय थाना से महज कुछ ही दूरी पर गणेश पूजा के नाम पर हुआ रात भर बार-बालाओं का नाच

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

नालंदा में इन दिनों सोशल मीडिया पर बार बालाओं के डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो कतरीसराय थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, कतरीसराय थाना से कुछ दूरी पर श्री गणेश पूजा समिति, कतरीसराय की ओर से गणेश पूजनोत्सव का आयोजन किया गया था।

नालंदा: कतरीसराय थाना से महज कुछ ही दूरी पर गणेश पूजा के नाम पर हुआ रात भर बार-बालाओं का नाच 2इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बार बालाओं से डांस कराया गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में कतरीसराय थानाध्यक्ष ने बताया कि हर साल स्थानीय लोगों द्वारा गणेश पूजनोत्सव का आयोजन किया जाता है।

नालंदा: कतरीसराय थाना से महज कुछ ही दूरी पर गणेश पूजा के नाम पर हुआ रात भर बार-बालाओं का नाच 3इस वर्ष भी समिति को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में बार बालाओं का नृत्य कराया गया।

Share This Article