थानाध्यक्ष ने कहा सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर ली गई थी परमिशन
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा में इन दिनों सोशल मीडिया पर बार बालाओं के डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो कतरीसराय थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, कतरीसराय थाना से कुछ दूरी पर श्री गणेश पूजा समिति, कतरीसराय की ओर से गणेश पूजनोत्सव का आयोजन किया गया था।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बार बालाओं से डांस कराया गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में कतरीसराय थानाध्यक्ष ने बताया कि हर साल स्थानीय लोगों द्वारा गणेश पूजनोत्सव का आयोजन किया जाता है।
इस वर्ष भी समिति को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में बार बालाओं का नृत्य कराया गया।
डीएनबी भारत डेस्क