डीएम ने हर संभव का दिया भरोसा।
डीएनबी भारत डेस्क

हरनौत प्रखंड अंतर्गत पाकर पंचायत के ललुआडीह गांव के ग्रामीण पिछले तीन महीनों से जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। शुक्रवार को पीड़ित ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को आवेदन देकर और समस्या से निजात दिलाने की मांग की।
पंचायत की
वार्ड सदस्य नीलू देवी ने बताया कि ललुआडीह गांव में हर साल बरसात के मौसम में यही स्थिति उत्पन्न हो जाती है। गांव की जलनिकासी व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। ग्रामीण कई बार पंचायत के मुखिया, स्थानीय विधायक हरिनारायण सिंह और सांसद कौशलेंद्र कुमार तक से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक किसी ने इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया।
नीलू देवी ने बताया कि गांव के लगभग 100 से अधिक घर जलमग्न हैं। पानी भर जाने के कारण ग्रामीणों की दिनचर्या पूरी तरह बाधित हो गई है। बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है, लोग काम पर नहीं जा पा रहे हैं और घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है।
लगातार जलजमाव के कारण घरों में सीलन और दुर्गंध फैली हुई है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। शुद्ध पेयजल का अभाव है, और शौचालय तक जाना भी मुश्किल हो गया है।
डीएनबी भारत डेस्क