वार्ड सदस्य और विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी कि सदस्यता ग्रहण किया ।
डीएनबी भारत डेस्क

बरौनी प्रखंड अंतर्गत तीलरथ और सिंगदाहा में जन सुराज पार्टी के जिला प्रवक्ता सह जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता तौकीर आलम के नेतृत्व में वार्ड सदस्य और विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी कि सदस्यता ग्रहण किया । इस अवसर पर पारिवारिक लाभ कार्ड बनाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तौकीर आलम ने कहा कि इस बार अपने बच्चों का मुंह देखकर वोट दीजिए किसी नेता का मुंह देखकर वोट मत दीजिए तभी आम लोगों की बदहाली खतम हो सकती है। नेता प्रशांत किशोर और जन सुराज की बढ़ती लोकप्रियता से सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता घबरा गया है। जनता इस बार बदलाव के वोट करने जा रही है।
जन सुराज कि सरकार बनते ही बिहार के हर गरीब परिवार को 20 हजार रुपए तक आर्थिक लाभ हर महीने मिलना शुरू हो जाएगा मौके पर बरौनी प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौधरी, वार्ड सदस्य अरविंद कुमार रजक, राम भजन साह, शंकर पासवान, सुजीत कुमार एवं मोनी देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट