नालंदा: सीएजी रिपोर्ट में 70 हजार करोड़ गायब, आरसीपी सिंह ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना,बजट के तीन गुना राशि का हिसाब नहीं

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

नालंदा-पूर्व केंद्रीय मंत्री सह जन सुराज के नेता आरसीपी सिंह ने सीएजी के रिपोर्ट में 70 हज़ार करोड़ कि राशि का हिसाब किताब नहीं दिए जाने के उठाये गए सवाल पर सरकार को घेरा। उन्होंने बिहारशरीफ में बिहार बदलाव संवाद के दौरान कहा कि 950 करोड के घोटला वाले को सज़ा मिला है लेकिन 70 हज़ार करोड रुपये का हिसाब नहीं मिलने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

नालंदा: सीएजी रिपोर्ट में 70 हजार करोड़ गायब, आरसीपी सिंह ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना,बजट के तीन गुना राशि का हिसाब नहीं 2

उन्होंने कहा कि 2005 में जब बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री का पद संभाले उस समय बिहार का सालाना बजट 23 हज़ार करोड था। इस समय के हिसाब से आज बजट के तीन गुना राशि का हिसाब गायब है। उन्होंने नीतीश सरकार पर इस मामले में घेरा। आरसीपी सिंह ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ऐसी शिक्षा बिहार में दी जा रही है जिसमे बच्चो को लिखने नहीं कहा जाता है।

नालंदा: सीएजी रिपोर्ट में 70 हजार करोड़ गायब, आरसीपी सिंह ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना,बजट के तीन गुना राशि का हिसाब नहीं 3परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जा रहे है जिसके कारण पढाई का स्तर काफी गिर गया है।पूर्व केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह ने व्यंग करते हुए कहा कि बिहार में सरकार कौन चला रहा है यह किसी को पता नहीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जो हालात है, शारीरिक हालात है वह यह बताता है कि सरकार चलाने के लायक नहीं है।

Share This Article