मां शैल सर्विस हमेशा सेवा भाव से काम करती है ,सेवा भाव से बड़ा संसार में कोई धर्म नहीं है- मेयर पिंकी देवी
बेसहारों, जरूरतमंदों को उसके के लिए पूस की रात में कम्बल एक नई जिंदगी के समान महत्व रखती है - पूर्व मेयर संजय कुमार
मां शैल सर्विस स्टेशन पैट्रोल पंप असुरारी पर बड़े -छोटे वाहनों के पांच सौ चालकों के बीच कंबल का वितरण कार्यक्रम आयोजित।
डीएनबी भारत डेस्क
भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के मां शैल सर्विस स्टेशन एनएच 28 असुरारी बरौनी का 18 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पांच सौ चार पहिया एवं ट्रक बस के चालकों के बीच पांच सौ कंबल एवं प्रसाद का वितरण किया गया।
इस दौरान चालकों के बीच कंबल का वितरण करते हुए मुख्य अतिथि सह नगर निगम बेगूसराय की मेयर पिंकी देवी ने कहा कि मां शैल सर्विस स्टेशन पैट्रोल पंप अपने स्थापना काल से अब तक पंप के स्थापना दिवस पर सेवा भाव से चालकों के बीच कंबल वितरण करते आ रहे हैं। इस संसार में सेवा भाव से बड़ा कोई धर्म नहीं है। तथा आगे भी पंप के द्वारा सेवा भाव से काम करता रहेगा। ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने का काम करती रहेगी।
वहीं पूर्व मेयर संजय कुमार ने कहा कि बेसहारों, जरूरतमंदों को उसके के लिए पूस की रात में कम्बल एक नई जिंदगी के समान महत्व रखती है। उन्होंने इस सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय जन जन पार्टी डा सोनू शंकर अपने पैट्रोल पम्प के 18 वीं स्थापना दिवस समारोह पर हर वर्ष ठंड के मौसम में बेसहारों,गरिबों, शोषितों, वंचितों, चालक, उप चालकों व जरूरतमंदों के बीच कम्बल, शॉल और तौलिया का वितरण कर उन्हें एक नई जिंदगी देने का प्रशंसनीय कार्य करते आ रहे हैं।
इस अवसर मां शैल सर्विस स्टेशन पैट्रोल पंप के संस्थापक स्मृति शेष उमाशंकर सिंह की धर्मपत्नी द्रोपती देवी, राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय जन जन पार्टी सह प्रोपराइटर मां शैल सर्विस स्टेशन एवं प्रदुषण जांच केंद्र असुरारी डाॅ सोनू शंकर, शशांक, इशांक , कबड्डी संघ के जिला सचिव श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, मंगल सिंह, वीरेन्द्र कुमार, चंदन कुमार, चंदन चौधरी, सूरज कुमार, अरुण कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार