नालंदा: चंडी प्रखंड में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री मदन सहनी का दावा: “विधानसभा चुनाव में फिर से बनेगी एनडीए सरकार

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

हरनौत विधानसभा के चंडी प्रखंड में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। एनडीए की ओर से चंडी प्रखंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार की तस्वीरें रहीं, जिन्हें लेकर बड़ी संख्या में युवा सम्मेलन में पहुंचे।

नालंदा: चंडी प्रखंड में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री मदन सहनी का दावा: “विधानसभा चुनाव में फिर से बनेगी एनडीए सरकार 2कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने गरीबों, युवाओं और महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार काम किया है। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि रोडमैप लागू किया गया और केंद्र सरकार से बिहार को 50 हजार करोड़ की राशि मिली है।

नालंदा: चंडी प्रखंड में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री मदन सहनी का दावा: “विधानसभा चुनाव में फिर से बनेगी एनडीए सरकार 3सहनी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू प्रसाद के शासन में भ्रष्टाचार और अपराध का बोलबाला था, लालू राज में बिहार में कुल 100 18 नरसंहार हुए इसीलिए बिहार की जनता अब उस जंगलराज को कभी वापस नहीं आने देगी। वहीं सांसद कौशलेंद्र कुमार ने नेपाल की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री को हस्तक्षेप करना चाहिए।

Share This Article