कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बाबू ठाकुर महतो की प्रतिमा का किया अनावरण
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज, उदंतपुरी बिहार शरीफ में अनावरण, उद्घाटन सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने संयुक्त रूप से बाबू ठाकुर महतो की प्रतिमा, मोटरसाइकिल पड़ाव और सभाकक्ष का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने BPSC TRE-4 परीक्षा को लेकर छात्रों से अपील की। उन्होंने कहा कि,”TRE-4 परीक्षा किसी का अंत नहीं है। इसके बाद TRE-5 और TRE-6 की परीक्षाएं भी होंगी और उनमें वैकेंसी के अनुसार विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा। हमारी सरकार लगातार नई नियुक्तियां कर रही है और आगे भी सरकारी नौकरियों एवं रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकार की वापसी होगी और युवाओं को सरकारी रोजगार मिलते रहेंगे। वहीं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने अपने संबोधन में शिक्षा और गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा हर छात्र-छात्रा को अपने गुरु का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि गुरु ही हमारे जीवन के मार्गदर्शक होते हैं। जो अपने गुरु का आदर नहीं करते, वे कभी जीवन में प्रगति नहीं कर सकते।
डीएनबी भारत डेस्क