खगड़िया डुमरिया बुजुर्ग में पुरानी परंपरा के अनुसार भव्य रूप से किया गया कलश विसर्जन

DNB BHARAT DESK

जय माता दी, जय दुर्गे के जयकारे से गूंजायमान हुआ पुरा क्षेत्र,उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

 डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया गंगा किनारे अवस्थित सियादतपुर अगवानी पंचायत की डुमरिया बुजुर्ग गांव से विजयदशमी के दिन भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश विसर्जन शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । सभी कलशों की विधि विधान पूर्वक पावन गंगा में विसर्जित किया गया । इस मौके पर दुर्गा मां की जय के जय कार्य से वातावरण गुंजमन हो उठा। श्रद्धा की भक्ति उमड़ पड़ी।

 खगड़िया डुमरिया बुजुर्ग में पुरानी परंपरा के अनुसार भव्य रूप से किया गया कलश विसर्जन 2मालूम हो कि डुमरिया बुजुर्ग गांव में शारदीय नवरात्र पर घर-घर में कलश स्थापित कर पूजन किया जाता है । प्रत्येक दिन कलश को नौ तरह की फूलों से सजाया जाता है । यहां कलश पूजन में फूलों का खास महत्व है । श्रद्धालु अहले सुबह से ही कई तरह की फूलों को एकत्रित करते हैं फिर श्रद्धा पूर्वक फूलों से कलश को सजाते हैं। विजयादशमी के दिन सामूहिक रूप से कलश विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जाती है ।

- Sponsored Ads-

 खगड़िया डुमरिया बुजुर्ग में पुरानी परंपरा के अनुसार भव्य रूप से किया गया कलश विसर्जन 3यह परंपरा सैकड़ो वर्ष पुरानी है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी के दिन गाजे बाजे के साथ सामूहिक रूप से कलश विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई ।कलश विसर्जन शोभा  यात्रा गांव का भ्रमण किया । जगह-जगह श्रद्धालु ने पुष्प वर्षा की, इसके बाद भक्तजन कतारों के साथ अगुवानी गंगा घाट पहुंचे और कलशों को विसर्जित किया गया । कलश को रंग-बिरंगे फूलों की पंखुड़ियां से सुसज्जित किया गया था।

 खगड़िया डुमरिया बुजुर्ग में पुरानी परंपरा के अनुसार भव्य रूप से किया गया कलश विसर्जन 4साथ ही कोलकाता से लाई गई रंग बिरंगी छतरी को कलश के ऊपर लगाया गया था, जो कि आकर्षण का केंद्र बना रहा । कुल मिलाकर आस्था ,विश्वास, श्रद्धा एवं भक्ति के साथ लाखों ग्रामीणों द्वारा कलश शोभायात्रा में शामिल होकर मां दुर्गा की कलश का विसर्जन किया।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article