बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंदन कुमार के द्वारा कोऑपरेटिव कॉलेज परिसर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का किया गया आयोजन

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बिहार में चुनाव की नजदीक आते ही अब धीरे-धीरे बेगूसराय में भी मौसम बदलने लगा है और चुनावी मौसम शुरू हो गया है। इसी कड़ी में एनडीए के द्वारा लगातार कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है ,इसी के तहत आज बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंदन कुमार के द्वारा शहर के कोऑपरेटिव कॉलेज परिसर में एनडीए कार्य करता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव एवं बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन सहित कई अन्य बरिए नेता मौजूद रहे।

बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंदन कुमार के द्वारा कोऑपरेटिव कॉलेज परिसर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का किया गया आयोजन 2हजारों के भीड़ ने कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं का जयकारा लगाकर स्वागत किया तथा वंदे मातरम तथा भारत माता की जय के नारों से पूरा पंडाल गूंजता रहा। अपने संबोधन के दौरान नेताओं ने विपक्ष पर जमकर भड़ास निकाली एवं एनडीए सरकार की उपलब्धियां को गिनाया। दूसरी ओर पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव ने तेजस्वी यादव को पिछलग्गू करार देते हुए कहा कि आज वह राहुल गांधी के पीछे-पीछे ताली बजाने का काम कर रहे हैं इससे उनकी छवि बनने की जगह और ही अधिक बिगड़ती चली जा रही है।

बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंदन कुमार के द्वारा कोऑपरेटिव कॉलेज परिसर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का किया गया आयोजन 3वही पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि आज विपक्ष के द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि किस तरह की विकास किया गया तो सबसे बड़ा विकास यही है की जो राहुल और तेजस्वी 16 दिन में सिर्फ एक जिले में यात्रा नहीं कर पाते थे आज 16 दिन में पूरे बिहार में वोट यात्रा करके निकल गए। वहीं लोगों को जंगल राज की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि जब पटना से बेगूसराय आने में 7 घंटे से अधिक का समय लगता था आज मात्र 2 घंटे के अंदर लोग पटना से बेगूसराय आ रहे हैं। एनडीए नेताओं ने जमकर विपक्ष पर भड़ास निकालते हुए आगामी चुनाव में एन डी ए गठबंधन को चुनाव जीतने की अपील की

Share This Article