पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव एवं बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन सहित कई अन्य वरीय नेता रहे मौजूद ।
डीएनबी भारत डेस्क

बिहार में चुनाव की नजदीक आते ही अब धीरे-धीरे बेगूसराय में भी मौसम बदलने लगा है और चुनावी मौसम शुरू हो गया है। इसी कड़ी में एनडीए के द्वारा लगातार कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है ,इसी के तहत आज बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंदन कुमार के द्वारा शहर के कोऑपरेटिव कॉलेज परिसर में एनडीए कार्य करता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव एवं बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन सहित कई अन्य बरिए नेता मौजूद रहे।
हजारों के भीड़ ने कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं का जयकारा लगाकर स्वागत किया तथा वंदे मातरम तथा भारत माता की जय के नारों से पूरा पंडाल गूंजता रहा। अपने संबोधन के दौरान नेताओं ने विपक्ष पर जमकर भड़ास निकाली एवं एनडीए सरकार की उपलब्धियां को गिनाया। दूसरी ओर पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव ने तेजस्वी यादव को पिछलग्गू करार देते हुए कहा कि आज वह राहुल गांधी के पीछे-पीछे ताली बजाने का काम कर रहे हैं इससे उनकी छवि बनने की जगह और ही अधिक बिगड़ती चली जा रही है।
वही पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि आज विपक्ष के द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि किस तरह की विकास किया गया तो सबसे बड़ा विकास यही है की जो राहुल और तेजस्वी 16 दिन में सिर्फ एक जिले में यात्रा नहीं कर पाते थे आज 16 दिन में पूरे बिहार में वोट यात्रा करके निकल गए। वहीं लोगों को जंगल राज की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि जब पटना से बेगूसराय आने में 7 घंटे से अधिक का समय लगता था आज मात्र 2 घंटे के अंदर लोग पटना से बेगूसराय आ रहे हैं। एनडीए नेताओं ने जमकर विपक्ष पर भड़ास निकालते हुए आगामी चुनाव में एन डी ए गठबंधन को चुनाव जीतने की अपील की
डीएनबी भारत डेस्क