काली मंदिर मल्हीपुर का एक सौ साल से अधिक का इतिहास रहा है-ऋषिकेश

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

नगर परिषद क्षेत्र बीहट अन्तर्गत मल्हीपुर में शिव पंचायत एवं राम दरबार प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर तैयारी ज़ोर -शोर से चल रही है। पूरे मल्हीपुर-विष्णुपुर चांद गांव के ग्रामीण मिलकर आयोजन को सफल बनाने में जूटे हुए हैं। तथा काली मंदिर को भव्य रूप से नव निर्माण किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक मंदिर को भव्य रूप देने वाले निलेश सिंह ‘डिया‘ ने बताया कि शिव पंचायत एवं राम दरबार प्रतिष्ठा महायज्ञ का प्रारंभ 19 जनवरी को कलश शोभा यात्रा के साथ शुरुआत की जाएगी।

- Sponsored Ads-

20 जनवरी को मंडप प्रवेश,अग्निस्थापन एवं अधिवास आरंभ,21 जनवरी को मंडल पूजन,विविध अधिवास,22 जनवरी को मंडल पूजन,नगर भ्रमण,पूर्ण प्रतिष्ठा हवन,भंडारा,अखंड श्री सीताराम नाम संकीर्तन आरम्भ एवं भगवान दर्शन शाम 4 बजे से आरम्भ किया जाएगा। 23 जनवरी को पूर्ण आहुति एवं यज्ञ सम्पन्न। वहीं मीडिया प्रभारी व नगर परिषद बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बताया की काली मंदिर मल्हीपुर का एक सौ साल से अधिक का इतिहास रहा है।

काली मंदिर मल्हीपुर का एक सौ साल से अधिक का इतिहास रहा है-ऋषिकेश 2 काली मंदिर को हनुमान दास जी महाराज ने पूजा अर्चना कर स्थान को सुशोभित करते रहे। आज मंदिर को नव निर्मित कर निकेश सिंह‘ डिया ‘ ने मल्हीपुर गांव में कीर्तिमान स्थापित करने का काम किया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल कुमार सिंह,शशि सिंह,विश्वजीत सिंह,सन्नी कुमार,कमल जीत,अजय कुमार,नंदन कुमार, कर्नल सिंह,कुमार राजा, निलेश कुमार, दिलीफ़ सिंह,सुनील सिंह व अन्य ग्रामीण आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article