मशीनों के रखरखाव एवं उपयोग विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

खोदावंदपुर – कृषि विज्ञान केंद्र बेगुसराय द्वारा मशीनों के रखरखाव एवं उपयोग विषय पर  एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे 23 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ राम पाल द्वारा 3 नोजल बूम स्प्रेयर की खेती में आवश्यकता पर जानकारी दी गई उनके द्वारा बताया गया कि सिंगल नोज़ल से दवाओं का छिड़काव छिड़काव बराबर से नहीं हो पता  है।

- Sponsored Ads-

जिसमें समय भी बहुत ज़्यादा लगता है। और खेत मे भी सही तरीके से स्प्रे नही हो पाता है। धान की सीधी बुवाई के लिए 3 बूम नोजल स्प्रेयर वरदान साबित हो रहा है। इससे खरपतवार का प्रभावी नियंत्रण संभव है। डॉ सुषमा टम्टा द्वारा 3 नोज़ल बूम स्प्रेयर के मरम्मत एवं रखरखाव पर सम्पूर्ण जानकारी दी और बताया गया कि स्प्रेयर मे प्रयोग होने वाले कट नोज़ल का प्रयोग घास की दवाई डालते समय करना चाहिए और हॉलो नोजल का प्रयोग कीटनाशक या रोग नाशक दवाइयां का स्प्रे करने के लिए करना चाहिए।

मशीनों के रखरखाव एवं उपयोग विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन 2अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण के अंतर्गत 21 किसानो को 3 नोजल बूम स्प्रेयर का भी प्रदान किया गया। अभी किसान होलो कोन नोजल से ही सारे रसायनों का छिड़काव करते हैं।जिससे उन्हें काफी आर्थिक क्षति होती है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article