कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिवंगत विधायक स्व रामदेव राय का पांचवां पुण्यतिथि बनवारीपुर पंचायत में जागृति दिवस समारोह के रूप में मनाया

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 6 बार के विधायक व एक बार के सांसद के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण विभाग के मंत्री रहे दिवंगत विधायक स्व रामदेव राय का पांचवां पुण्यतिथि के अवसर पर भगवानपुर प्रखंड के बनवारीपुर पंचायत के महेश चौधरी के आवास पर आयोजित जागृति दिवस समारोह में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने दिवंगत विधायक के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।

- Sponsored Ads-


वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिवंगत विधायक के छोटे पुत्र कृष्ण प्रकाश भगवान दास ने कहा कि बिहार कांग्रेस के आजीवन समर्पित एवं निष्ठावान जन-नेता रहे पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद एवं बछवाड़ा विधानसभा के दिवंगत विधायक परम पूज्य बाबूजी स्वनामधन्य बाबू रामदेव राय जी के पांचवें पुण्यतिथि “जागृति दिवस” के पुनीत अवसर पर मैं उनके श्रीचरणों में अपना श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। बाबूजी का राजनीति जीवन हो समाजिक जीवन हो या फिर निजी जीवन हो सदैव हम सबों के लिए आदर्श और प्रेरणास्रोत है, उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कई ऐसे कीर्तिमान को स्थापित किए जो जनहित और बिहारवासियों के लिए सदैव लाभकारी एवं अविस्मरणीय रहेगा।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिवंगत विधायक स्व रामदेव राय का पांचवां पुण्यतिथि बनवारीपुर पंचायत में जागृति दिवस समारोह के रूप में मनाया 2एक सच्चे जनसेवक के रूप में क्षेत्र के एक-एक परिवार के साथ उनका जो विशेष लगाव व अपनापन था जिसके कारण बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के एक-एक घर में बाबूजी के प्रशंसक मौजूद हैं तभी तो आज भी मुझे क्षेत्र में जाने पर महसूस होता है कि उनके किए कार्यों और क्षेत्र की जनता के लिए दिन-रात हर समय सुलभ रहना उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाता था। बाबूजी ने अपने जीवन के अंतिम सांस तक क्षेत्रवासियों एवं पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ सिपाही के तरह डटकर खड़ा रहना ही मुझे आज भी हर परिस्थिति में मजबूती से मुखर होकर लड़ने की ताकत देता है। बाबूजी ने तो यूं हर क्षेत्रों में ऐतिहासिक कार्य किए मगर बछवाड़ा विधानसभा के सुदूरवर्ती इलाकों के बच्चों के लिए शिक्षा को लेकर जो उन्होंने अपना अतुलनीय योगदान दिए वह आज भी जीवंत है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिवंगत विधायक स्व रामदेव राय का पांचवां पुण्यतिथि बनवारीपुर पंचायत में जागृति दिवस समारोह के रूप में मनाया 3चूंकि छात्र राजनीति के समय से लेकर अंतिम सांस तक बाबूजी ने शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान दिया तो मैं भी उसे सदैव और आगे बढ़ाने के लिए मैं और मेरा पूरा परिवार प्रयत्नशील रहूंगा। बाबूजी के दिखाए रास्ते, उनके दिए गए शिक्षा एवं उनके आदर्शों के अनुरूप मैं सदैव आपके बीच मिलूंगा। बाबूजी की कमी तो मुझे हर क्षण महसूस होती है मगर उनके लिए क्षेत्रवासियों के मन में अटूट श्रद्धा एवं प्रेम देखकर ऐसा महसूस होता है कि बछवाड़ा के जन-जन में बाबूजी आज भी जीवित है और मेरे सुख-दुख के समय यही मुझे उर्जावान बनाए रखता है।इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि रामदेव बाबू ने बछवाड़ा विधानसभा के चहुंमुखी विकास के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिए।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिवंगत विधायक स्व रामदेव राय का पांचवां पुण्यतिथि बनवारीपुर पंचायत में जागृति दिवस समारोह के रूप में मनाया 4तभी तो वह राजनीति में आने से पहले व अपने राजनीतिक जीवन में अपने बाप-दादा के करोड़ों रुपए का पुस्तैनी जमीन पर दर्जनों शैक्षणिक संस्थान एवं हाॅस्पीटल का निर्माण करवाए जहां आज भी क्षेत्र के लोगों के द्वारा उस संस्थान से लाभान्वित हो रहे हैं इतना ही नहीं दिवंगत विधायक स्व रामदेव बाबू ने अपने निधन से एक सप्ताह पहले अपना जमीन दान देकर अनुमंडल का पहला आईटीआई काॅलेज खुलवाए जहां आज क्षेत्र के सैकड़ों छात्रों अध्ययनरत हैं।इतना ही नहीं रामदेव बाबू ने हर हमेशा अपने कार्यकाल के दौरान सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए अनेकों ऐतिहासिक कार्य किए जो सदैव अविस्मरणीय रहेगा।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दलित, शोषित एवं वंचितों के लिए रामदेव बाबू ने सड़क से लेकर सदन तक संघर्षरत रहते हुए अपना प्राण न्यौछावर कर दिए। इसलिए उनके पुण्यतिथि पर हमलोगों का संबोधन छोटा ही रहेगा अपने विधायक कार्यकाल के दौरान उन्होंने अनेकों पुल – पुलिया, पुस्तकालय, सामुदायिक भवन सहित सड़कों का जाल बिछाकर आज भी अमर हैं और युगों-युगों तक बछवाड़ा विधानसभा के हरेक परिवारों के स्मृति में सदैव विद्यमान रहेंगे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिवंगत विधायक स्व रामदेव राय का पांचवां पुण्यतिथि बनवारीपुर पंचायत में जागृति दिवस समारोह के रूप में मनाया 5उक्त कार्यक्रम में फूलन सिंह, पूर्व मुखिया रामचंद्र तांती, पूर्व जिला पार्षद राम स्वार्थ साह,राम प्रकाश साह, पैक्स अध्यक्ष यदुनंदन राय, नंदलाल राय,पंसस उमेश दास,पंसस विनोद पासवान,अजय सिंह, उपेन्द्र महतो, उमेश चौरसिया,मो सादिक, मंडल अध्यक्ष इन्द्रदेव राय, मंडल अध्यक्ष मो युनीस, अरविंद यादव,मोएहसान,मनोज सिंह, पंकज साह, हरिनारायण पंडित, अशोक महतो, रामकृपाल सिंह, पूर्व उप प्रमुख संजीव गुप्ता, पूर्व मुखिया रामाशीष सहनी, राम चन्द्र सहनी, शंकर शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष यशवंत चौधरी व मंच संचालन पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय ने किया।

Share This Article