कम्युनिस्टों की कतार के सामने संघर्ष के माध्यम से ही हम व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ सकते हैं- राम रतन सिंह
डीएनबी भारत डेस्क

देश के अंदर मजदूर वर्ग के लिए बहुत खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई है। भारत सरकार पूंजी पक्षी है मजदूर विरोधी श्रम कानून को धत्ता बताकर मजदूरों को शोषण करने जा रही है । खासकर आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत मज़दूरों एवं एम्बुलेंस कर्मियों का शोषण किया जा रहा है। यहां तक की वोट के अधिकार को भी समाप्त करने की कोशिश की है। हम साथी लड़ेंगे ऐसी ताकतों के खिलाफ सागंठनिक एकता को मजबूत कर संघर्ष को तेज करेंगे। उक्त बातें गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बरौनी अंचल का 25 वां सम्मेलन ठाकुर कामरेड पासवान नगर रामशेखर राय गुरुजी सभा कक्ष में संस्कार वाटिका भवन में उद्घाटन भाषण करते हुए जिला मंत्री अवधेश राय ने कहा ।
वहीं विधायक राम रतन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि कोई बड़ा हस्ती नहीं है। कम्युनिस्टों की कतार के सामने संघर्ष के माध्यम से ही हम व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ सकते हैं। इसलिए ऊपर से साथियों से आवाहन किया कि संघर्ष को तेज किया जाए । वहीं दो सदस्य अध्यक्ष मंडल कामरेड नूर आलम, कामरेड अशोक पासवान के नेतृत्व में झंडा तोलन स्थानीय विधायक राम रतन सिंह के द्वारा किया गया । शहीदों के तेल चित्र माल्यार्पण के बाद शोक प्रस्ताव विभाग एवं शहीद साथियों के प्रति किया गया।
सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में राजेंद्र चौधरी संगठन मंत्री बेगूसराय ने कहा आंचल सम्मेलन के बाद हम जिला सम्मेलन और राज सम्मेलन की ओर बढ़ेंगे और 2025 में बेगूसराय जिले के अंदर महागठबंधन की सत्ता को कम करने के लिए अंतिम सांस तक प्रयासरत रहेंगे। वहीं प्रताप नारायण सिंह ने कहा जीने के लिए जियो लड़ने के लिए बिना लड़े कुछ नहीं मिल सकता है । 35 सदस्य जिला सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि का चुनाव किया गया नए नेतृत्व का चुनाव इसलिए नहीं किया गया कि यह प्रतिनिधि सम्मेलन था । अंचल परिषद पुराने कमेटी ही रही इस अवसर पर भी ईप्टा के साथियों ने शाहिद गान प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर पार्टी के जिला कार्यकारणी सदस्य दिलेर अफगान, राज किशोर सिंह, महासचिव प्रहलाद सिंह ,सहायक अंचल मंत्री नवीन सिंह ,रामानंद यादव ने संबोधित किया।मौके पर छात्र संघ के राज नेतृत्व के साथी राकेश कुमार नौजवान संघ के जिला सचिव धीरेंद्र कुमार बरौनी अंचल के नौजवान अध्यक्ष कुंदन कुमार, किसान सभा के जिला अध्यक्ष रामाधार सिंह , रामसुंदर सिंह ने भी संबोधित किया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट