समस्तीपुर: प्रशासन के मिलीभगत से मोहिउद्दीन नगर में चल रहा है दर्जनों अवैध नर्सिंग होम

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

मोहिउद्दीन नगर : प्रशासन के मिलीभगत से मोहिउद्दीन नगर में दर्जनों अवैध नर्सिंग होम का संचालन हो रहा है बल्कि झोला छाप डॉक्टरों द्वारा इलाज और ऑपरेशन के कारण कई लोगों की जान भी जा चुकी है। आए दिन इस प्रकार की घटना हो रही है । इन अवैध नर्सिंग होम के पास न तो मानक के अनुसार सुविधाएं है। बल्कि इनके पास वैध लाइसेंस तक नहीं है।अपने नर्सिंग होम के बोर्ड पर वह एमबीबीएस या एमएस डॉक्टर का नाम लिख कर लोगों को ठग रहे हैं

- Sponsored Ads-

जिसके परिणाम स्वरूप लोगों के जान से खिलवाड़ हो रहा है।सिविल सर्जन और अनुमंडल अधिकारी को सूचना देने के बाद भी कोई छापामार दस्ता इन नर्सिंग होम पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।अगर यही हाल रहा तो गरीब मरीजों की जिंदगी से मजाक चलता रहेगा। बताते चलें कि मोहिउद्दीन नगर में पहले भी इन्ही नर्सिंग होम के कारण कई मरीजों की जान जा चुकी है

समस्तीपुर: प्रशासन के मिलीभगत से मोहिउद्दीन नगर में चल रहा है दर्जनों अवैध नर्सिंग होम 2और कई दफा बवाल भी हो चुका है।नर्सिंग होम के अलावा बिना लाइसेंस के अल्ट्रासाउंड केंद्र,जांच धतल्ले से खुल रहे हैं और गरीब मरीजों को फंसा कर मोटी रकम भी वसूल रहे हैं। वॉयस ऑफ इंडिया के पत्रकार ने सभी नर्सिंग होम,अल्ट्रासाउंड केंद्र,जांच केंद्र के निरीक्षण में पाया के यहां न तो डॉक्टर हैं और न ही मानक सुविधा।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article