सिमरिया कल्पवास मेला में धूल उड़ाती तेज़ गति से चलती रहती है वाहन,श्रद्धालुओं को होती है परेशानी

DNB Bharat Desk

बेगूसराय/राजकीय कल्पवास मेला सिमरिया धाम में सिक्स लेन पुल के तरफ जाने वाली मुख्य मार्ग और प्रशासनिक शिविर के समीप से कल्पवास मेला क्षेत्र में जाने वाली मार्गों सहित शवदाह गृह तक जाने वाली मार्गों पर धड़ल्ले से वाहन तेज़ गति से चलती है और वह धूल उड़ाती जाती है।

- Sponsored Ads-

इससे मेला एवं कल्पवास क्षेत्र में कामों बस हर समय प्रदूषण के अधिक बढ़ने की संभावना काफी बढ़ जाती है। मेला क्षेत्र में नगर परिषद बीहट द्वारा एक वाटर स्पिंगलर वाहन से छिड़काव किया जाता है पर वहां इतने से काम नहीं चल रहा है। सिमरिया धाम की हर गली, हर सड़कों पर हर समय पानी की छिड़काव तो होनी ही चाहिए पर इससे पहले मेला क्षेत्र में प्रवेश कर रहे वाहनों की गति पर नियंत्रण रखना अत्यावश्यक है।

सिमरिया कल्पवास मेला में धूल उड़ाती तेज़ गति से चलती रहती है वाहन,श्रद्धालुओं को होती है परेशानी 2सिमरिया कल्पवास मेला में धूल उड़ाती तेज़ गति से चलती रहती है वाहन,श्रद्धालुओं को होती है परेशानी चाहें छोटे वाहन हो या बड़े वाहन सभी के सभी अपनी सीसा बन्द कर धूल उड़ाती चलती रहती है। इससे उसपर कोई फ़र्क नहीं पड़ता है कि इससे आमजनों पर क्या प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा होगा।

सिमरिया कल्पवास मेला में धूल उड़ाती तेज़ गति से चलती रहती है वाहन,श्रद्धालुओं को होती है परेशानी 3वहीं इस पर मेला क्षेत्र में बने मेला थाना सहित सुरक्षा में तैनात सभी बलों को निकटतम से नज़र बनाए रखने और चिह्नित कर दोषी वाहनों के चालकों पर कारवाई करने की भी आवश्यकता है। इससे बढ़कर ध्वनि विस्तारक यंत्रों से बराबर उद्घोषणा करने की आवश्यकता है।

Share This Article