बीपीएससी के छात्रों का साथ देने पहुंचे पीके, कहा – हम छात्रों के हर निर्णय में है साथ

DNB BHARAT DESK

पटना- बिहार जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान पहुंचे। जहा हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी BPSC अभ्यर्थियों का गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के नीचे छात्र संसद लगाया गया। हजारों की संख्या में उपस्थित बीपीएससी के छात्रों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में बीपीएससी के छात्रों के साथ क्या हो रहा है और सरकार इनके लिए क्या कर रही है सब सामने है. आज इस सभा में आप छात्रों का जो निर्णय होगा, उस निर्णय के साथ है हम। आपके सहमति के अनुसार ही हम चलेंगे।

- Sponsored Ads-

बीपीएससी के छात्रों का साथ देने पहुंचे पीके, कहा - हम छात्रों के हर निर्णय में है साथ 2यदि आप चाहेंगे कि आज और अभी से ही मार्च निकाला जाए तो हम मार्च आज अभी से ही मार्च में शामिल हो जाएंगे। आप लोगों का निर्णय होगा कि हम आपके साथ धरना पर बैठे तो हम आपके साथ धरना में भी बैठने को तैयार हैं। अब आप लोगों पर निर्भर करता है कि हमें करना क्या है। आपके नेतृत्व के निर्णय के इंतजार में हैं हम आप लोगो को जो भी निर्णय लेना हो लेकर हमें बता दिया जाय, जिससे हम हर कदम पर साथ दे सके।

Share This Article