डीएनबी भारत डेस्क
भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निष्पादन हेतु शनिवार को भगवानपुर थाना परिसर में अंचलाधिकारी रानू कुमार एवं पी एस आई देवेन्द्र कुमार सत्यार्थी की संयुक्त अध्यक्षता में जनता दरबार का किया गया आयोजन इस सम्बन्ध मे अंचलाधिकारी रानू कुमार ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को भूमि संबंधी विवादों के निष्पादन के लिए जनता दरबार आयोजित किया जाता है पूर्व से छः (6)मामले लंबित थे

आज एक नए मामले आए उक्त सभी मामलो एक मामले मे दोनों पक्ष उपस्थित होने के कारण एक मामले का निष्पादन किया गया अन्य मामलो मे दोनों पक्ष उपस्थित नहीं होने के कारण छह (6)मामले का निष्पादन नहीं हो सका है उपरोक्त मामलो मे दोनों पक्षो को फिर से सूचित किया जाएगा

अगर अगले सप्ताह दोनों पक्ष उपस्थित होते है तो सभी मामलो का निष्पादन कर दिया जायगा पी एस आई देवेन्द्र कुमार सत्यार्थी ने कहा जिन मामलो का निष्पादन हो गया है अगर दोनों पक्षो मे से कोई पक्ष किसी प्रकार का विवाद करते है तो उनपर कानूनी कार्यवाही की जायगी मौके पर राजस्व कर्मचारी, थाना कर्मी व मामले से संबंधित फरियादि उपस्थित थे
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट