संस्कृत,संस्कृति और संस्कार ही अपना आधार है ,संस्कृत और संस्कृति के प्रणेता महर्षि वाल्मीकि पूज्यनीय हैं – मृत्युंजय कुमार झा

DNB Bharat Desk

कार्तिक कल्पवास महोत्सव के पावन अवसर पर सर्वमंगला सिद्धाश्रम परिसर में महर्षि चिदात्मन वेद विज्ञान अनुसंधान न्यास के तत्वावधान में महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह का आयोजन स्वामी चिदात्मन जी महाराज के परम  सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सचिदानंद पाठक ने किया तथा संचालक डॉ घनश्याम झा और स्वामी सत्यानंद ने किया।समारोह का विधिवत उद्घाटन सभी सम्मानित अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया। समारोह का शुभारंभ पंडित कन्हैया झा, पंडित दिगंबर झा ,रमेश झा, राजेश झा, लक्ष्मण झा, दिनेश झा, रजनीश झा, हंस झा के संयुक्त स्वर से हुआ। स्वागत गान सुश्री मीनाक्षी और नंदनी कुमारी के द्वारा किया गया । वहीं मुख्य अतिथि सह संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युजंय कुमार झा ने कहा कि

- Sponsored Ads-

संस्कृत,संस्कृति और संस्कार ही अपना आधार है ,संस्कृत और संस्कृति के प्रणेता महर्षि वाल्मीकि पूज्यनीय हैं। समारोह में विषय प्रवेश कराते हुए न्यास के उप निदेशक प्रो अवधेश झा ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने ही सर्वप्रथम विखंडित भारत को अखंडित कर सभी दुख ताप रहित रामराज स्थापित किया किया। समारोह के सम्मानित अतिथि स्वामी प्रेम तीर्थ जी महाराज ने कहा कि डाकू रत्नाकर राम राम जपकर डाकू से महर्षि वाल्मीकि बन गए।  सम्मानित अतिथि पंडित धनंजय श्रोत्रिय ने कहा कि आदि कवि महर्षि वाल्मीकि अपने तप बल से साक्षात ब्रह्म के समान हो गए।

  संस्कृत,संस्कृति और संस्कार ही अपना आधार है ,संस्कृत और संस्कृति के प्रणेता महर्षि वाल्मीकि पूज्यनीय हैं - मृत्युंजय कुमार झा 2समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ धनाकर ठाकुर ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि एक विलक्षण प्रतिभा से लक्षित व्यक्ति थे। संपूर्ण जब संपूर्ण आर्य ब्राह्मणवादी व्यवस्था में व्यस्त है नारी और दलित उत्पीड़ित जिस समय हो रहे थे। उस समय डाकू रत्नाकर समाज में महर्षि वाल्मीकि के रूप में प्रतिष्ठित होकर समाज को एक नई दिशा दी। समारोह के अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद पाठक ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी का जीवन यह संदेश देता है कि शिव संकल्प से और दृढ़ इच्छा शक्ति से मानव देवत्व की प्राप्ति कर सकता है । इस अवसर पर संस्थान के सभी सदस्य तथा न्यास के निदेशक डॉ विजय झा, सचिव सुधीर चौधरी, उप सचिव प्रो प्रेम ,मीडिया प्रभारी नीलमणि,नवीन प्रसाद सिंह,दिनेश सिंह,राजीव कुमार,विजय कुमार सिंह,निपेंद्र सिंह,अरविंद चौधरी,सुशील चौधरी,सदानंद झा,रंजना कुमारी,विंदु झा,श्याम ,राम,लक्ष्मण,ऋषिकेश झा साहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article