कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय/बीहट-हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड की बरौनी इकाई में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। हर्ल बरौनी के प्रशासनिक भवन के साथ साथ टाउनशिप परिसर में मुख्य अतिथि संजय कुमार गुप्ता, परियोजना प्रमुख के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
टाउनशिप परिसर में ध्वजारोहण के पश्चात केंद्रीय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, किड्जी स्कूल के बच्चो के साथ साथ हर्ल बरौनी परिवार के बच्चो ने भी मंच पर कई रंगारंग एवं मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि संजय कुमार गुप्ता ने कर्मचारियों एवं कार्यक्रम में मौजूद अन्य अतिथियों को सम्बोधित किया।इस दौरान उन्होंने इकाई में कार्यरत सभी कर्मचारियों एवं अधिकारीयों का उत्साहवर्धन भी किया।
कार्यक्रम के दौरान हर्ल बरौनी इकाई में कार्यरत कई कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान मेंटेनेंस हेड गोपाल कृष्णा बेहेरा , ऑपरेशन हेड ज्योतिस कुमार सतपथी, मुख्य प्रबंधक एचआर राकेश कुमार पांडेय, एच आर मनीष कुमार, इंचार्ज एचऍफ़सीएल कौशलेन्द्र कुमार के साथ साथ डीएवी पब्लिक स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य तथा एसबीआई बीऍफ़टी के शाखा प्रबंधक भी मौजूद रहे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट








