डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के तेघड़ा में रविवार को ऐतिहासिक दुलारपुर मठ के परिसर में आयोजित समारोह में त्रैमासिक पत्रिका सजग प्रहरी का विधिवत लोकार्पण किया गया। पत्रिका के लोकार्पण को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में कई साहित्यकार तथा सामाजिक सेवी शामिल हुये। समारोह की अध्यक्षता महंत प्रणव भारती ने की जबकि संचालन पूर्व सरपंच राकेश कुमार महंथ ने किया। मौके पर अपने संबोधन में शिक्षाविद डॉ0 सच्चिदानंद पाठक ने कहा कि साहित्य समाज को जोड़ता है और जगाता भी है।

वर्त्तमान राजनीतिक सामाजिक परिस्थितियों में सजग प्रहरी जैसी पत्रिका का प्रकाशन सराहनीय कदम है। बिहार सरकार के सेवानिवृत अपर सचिव भुवनेश्वर मिश्रा ने कहा कि सजग प्रहरी पत्रिका सामाजिक जागरण का अग्रदूत बने यही हमारी कामना है। पत्रिका के संपादक सह अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज ने कहा कि सजग प्रहरी पत्रिका के प्रकाशन का उद्देश्य स्थानीय स्तर की सांस्कृतिक,राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों की जानकारी आम जनों तक पहुँचाना है।
उन्होंने कहा सजग प्रहरी सिर्फ एक पत्रिका नहीं बल्कि तेघड़ा के विकास के लिये एक मिशन है। महंत प्रणव भारती ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि तेघड़ा से सजग प्रहरी पत्रिका का प्रकाशन हम सबों के लिये गौरव की बात है। सभा को पूर्व सरपंच पवन ठाकुर, शिक्षक रंजीत कुँवर आदि ने भी सम्बोधित किया। मौके पर सुरेन्द्र सिंह, अमरजीत कुमार राय, विजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशि भूषण भारद्वाज की रिपोर्ट