डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा पंचायत के सरपंच पद पर हुए त्रिस्तरीय उपचुनाव,2025 का मतगणना शुक्रवार को नीरज स्मृति सभागार बरौनी में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच किया गया। मतगणना के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि बभनगामा सरपंच पद पर हुए उपचुनाव के मतगणना में सच्चिदानंद झा को 2513 मत प्राप्त हुए जबकि इफ्तेखार आलम को 2008 मत से संतोष करना पड़ा।

इस तरह से सच्चिदानंद झा ने अपने प्रतिद्वंद्वी मो इफ्तिखार आलम को 505 मतों से पराजित किया। चुनाव परिणाम की घोषणा बाद उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से नवनिर्वाचित सरपंच सच्चिदानंद झा को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। वहीं सिमरिया एक पंचायत के वार्ड पांच पंच पद भगवान देवी, महना वार्ड पांच के पंच पद पर महेश सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
इस अवसर पर बरौनी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनुरंजन कुमार द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। मौके पर प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी बरौनी रिमझिम गुड़िया,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार, रंजन कुमार सिंह, पूर्व मुखिया सहुरी जयजयराम सहनी सहित मौजूद थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट