नालंदा: चंडी प्रखंड के मुड़ला बीघा गांव के किसान तरकटवा गिरोह से परेशान, अज्ञात चोरों ने कृषि पटवन के लिए लगाए गए दो किलोमीटर बिजली तार काटकर हुआ फरार

DNB Bharat Desk

नालंदा-एक ओर सरकार किसानों की समृद्धि के लिए योजनाएं चला रही है, वहीं नालंदा जिले के चंडी प्रखंड के मुड़लाबीघा गांव के किसान इन दिनों चोरों के उत्पात से काफी परेशान हैं। तीन दिन पहले अज्ञात चोरों ने कृषि कार्य के लिए लगे करीब 2 किलोमीटर बिजली तार काट लिए, जिससे मुड़लाबीघा और पड़री गांव के दर्जनों किसानों को पटवन में भारी दिक्कत हो रही है।

- Sponsored Ads-

नालंदा: चंडी प्रखंड के मुड़ला बीघा गांव के किसान तरकटवा गिरोह से परेशान, अज्ञात चोरों ने कृषि पटवन के लिए लगाए गए दो किलोमीटर बिजली तार काटकर हुआ फरार 2किसानों का कहना है कि चोर इस कदर सक्रिय हैं कि ट्रांसफार्मर तक को नहीं बख्शते। अगर एक सप्ताह के भीतर बिजली बहाल नहीं हुई तो करीब 100–150 एकड़ धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। जिससे किसानों के मेहनत पर पानी फिर जाएगा। स्थानीय किसानों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी की गई तार बरामद भी कर लिया, लेकिन बिजली विभाग की ओर से ठोस कार्रवाई अब तक नहीं हुई है।

नालंदा: चंडी प्रखंड के मुड़ला बीघा गांव के किसान तरकटवा गिरोह से परेशान, अज्ञात चोरों ने कृषि पटवन के लिए लगाए गए दो किलोमीटर बिजली तार काटकर हुआ फरार 3इस पर जेई मनीष कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है और जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।वही समाजसेवी प्रेम कुमार ने भी किसानों की समस्याओं को सुना और इसे दूर करने में हर संभव मदद का भरोसा दिया।

Share This Article