‘साइकिल पर संडे’ की टीम ने चकिया में चलाया सफाई अभियान, लगाए पौधे

DNB Bharat Desk

प्राथमिक विद्यालय चकिया में चलाया गया सफाई अभियान। साइकिल पे सन्डे टीम द्वारा लगाए गए 12 मोहगनी के पौधे

डीएनबी भारत डेस्क 

आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा आयोजित साइकिल पे संडे कार्यक्रम के तहत नगर परिषद बीहट क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 में प्राथमिक विद्यालय चकिया में सफाई अभियान चलाया गया। साइकिल पे सन्डे कार्यक्रम के 418 वें रविवार के तहत 25 से अधिक साइकिल यात्रियों ने बड़की दुर्गा मंदिर से चलकर गांव भ्रमण करते हुए चकिया विद्यालय सफाई कार्यक्रम किया गया।

- Sponsored Ads-

सफाई अभियान में कार्यक्रम संयोजक विनोद भारती, विद्यालय प्रधान कन्हाईचंद राय, अंशु कुमार और गोविंद कुमार नेतृत्व में छोटे से बड़े सदस्यों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। लगभग कई वर्षों से चाहरदीवारी के अंदर उगे झाड़, जंगल की सफाई करते हुए जमीन को समतल किया गया। सफाई के बाद कुल 12 मोहगनी के पौधे सहित अन्य पौधे लगाए गए। कार्यक्रम संयोजक विनोद भारती ने कहा कि साइकिल पे सन्डे कार्यक्रम में शामिल सदस्यों का एक ही उद्देश्य है कि हमें अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहना है और हर व्यक्ति जब अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहें तो शायद ही हमें अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़े।

विनोद भारती ने कहा कि हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ सुंदर रखें। इसके लिए किसी प्रकार के आंदोलन, हड़ताल और संघर्ष करने की जरूरत नहीं है। वहीं विद्यालय प्रधान कन्हाईचन्द राय ने कहा कि साईकिल पे सन्डे का कार्यक्रम समाज के लिए अनुकरणीय है। अगर हर लोग अपने लिए भी मात्र एक पौधे लगाए और अपने परिसर को साफ रखे तो बहुत सी समस्याओं का निदान हो जाएगा। इस अवसर पर चकिया के वरिष्ठ अभिभावक सुनील कुमार के नेतृत्व में पौधारोपण का कार्य किया गया। इस मौके पर विक्रम, श्याम, राहुल, अंकित, सौरभ, रोहित, राजा, सोनू, अक्षत, अनिरुद्ध, प्रिंस सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार 

Share This Article