डीएनबी भारत डेस्क
हिलसा थाना क्षेत्र इलाके के मलामा गांव में मातमपुर्सी में गए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार हिल्स के जदयू विधायक प्रेम मुखिया पर हुए हमले मामले को लेकर प्रशासन सख्त हो चुकी है। हिलसा एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बताया कि शाहजहांपुर थाना क्षेत्र इलाके के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास हाइवा टैंकलोरी और टेंपो के बीच टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई थी और चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

इसी सड़क हादसे में मृतक के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के लिए मंत्री श्रवण कुमार जदयू विधायक प्रेम मुखिया बुधवार को मलामा गांव पहुंचे थे।
इसी दौरान ग्रामीणों के द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर मंत्री और विधायक के ऊपर हमला कर दिया जिसमें उनके एक अंगरक्षक को चोट आई है। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर इस घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर रही है। जांच प्रक्रिया चल रही है इसमें जो भी आसामाजिक तत्व शामिल होंगे जांचों प्रांत उनके ऊपर कारवाई की जाएगी।
डीएनबी भारत डेस्क