नालंदा: मंत्री श्रवण कुमार और विधायक प्रेम मुखिया पर ग्रामीणों का हमला, पुलिस ने तेज की जांच, वायरल वीडियो की जांच के आधार पर होगी कड़ी कार्रवाई

DNB Bharat Desk

हिलसा थाना क्षेत्र इलाके के मलामा गांव में मातमपुर्सी में गए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार हिल्स के जदयू विधायक प्रेम मुखिया पर हुए हमले मामले को लेकर प्रशासन सख्त हो चुकी है। हिलसा एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बताया कि शाहजहांपुर थाना क्षेत्र इलाके के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास हाइवा टैंकलोरी और टेंपो के बीच टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई थी और चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

- Sponsored Ads-

इसी सड़क हादसे में मृतक के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के लिए मंत्री श्रवण कुमार जदयू विधायक प्रेम मुखिया बुधवार को मलामा गांव पहुंचे थे।

नालंदा: मंत्री श्रवण कुमार और विधायक प्रेम मुखिया पर ग्रामीणों का हमला, पुलिस ने तेज की जांच, वायरल वीडियो की जांच के आधार पर होगी कड़ी कार्रवाई 2इसी दौरान ग्रामीणों के द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर मंत्री और विधायक के ऊपर हमला कर दिया जिसमें उनके एक अंगरक्षक को चोट आई है। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर इस घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर रही है। जांच प्रक्रिया चल रही है इसमें जो भी आसामाजिक तत्व शामिल होंगे जांचों प्रांत उनके ऊपर कारवाई की जाएगी।

Share This Article