समस्तीपुर: आरपीएफ ने रेलवे ट्रांजिट हाउस से AC कॉपर पाइप और रेल संपत्ति चोरी करते दो को दबोचा

DNB Bharat Desk

दिनांक 19 12 25 को रात्रि के समय न्यू ट् ट्रांजिट हाउस से एसी  के आउटडोर यूनिट के कॉपर वायर काटे जाने की सूचना पर  श्याम सुंदर कुमार ,पीके चौधरी, राधेश्याम ,विनय तथा सीआईबी के दीपक कुमार रजक के द्वारा एक संयुक्त टीम तैयार करते हुए निगरानी करने लगे निगरानी के क्रम में एक व्यक्ति सफेद रंग के झोले के साथ दिखाई दिया जिससे पूछताछ करने पर उसमें कचरा होना बताया खोल कर चेक करने में उसमें पेट्रोल क्लिप एक का पाइप कॉपर का  AC आउट door यूनिट, जला हुआ  तांबा तार ,pendrol clip ,बरामद हुआ

- Sponsored Ads-

इतने में AC  के पाइप के बारे में पूछने पर उनके द्वारा सामने के बिल्डिंग के तरफ इशारा करते हुए बताया उसी रेल्वे के बिल्डिंग के पीछे में चढ़कर हम लोग AC से copper पाइप काटे हैं तथा मेरा दोस्त बगल में उसके निशान दही पर तुरंत आरपीएफ टीम गहरा बंदी करते हुए दूसरे व्यक्ति को रोका गया तथा उनके बोरे को  चेक करने पर एक ब्रेक ब्लॉक 7 pendrol क्लिप  ,एक आउट door यूनिट AC का कॉपर का पाइप तथा जला तांबा का तार बरामद हुआ जला हुआ बताया कि वह कबाड़ चुन ने का काम करता है तथा सॉल्यूशन पीने का आदी है तथा

AC यूनिट का कॉपर को काटकर तथा धनेश्वर स्थान की रेल लाइन से pendrol  चुनकर बाजार में बेचने वाले थे कि पकड़ा गया पहले व्यक्ति का नाम रतन कुमार तथा दूसरे का नाम अजय कुमार है जो दोनों बहादुरपुर pethiy gachhi के रहने वाले हैं

समस्तीपुर: आरपीएफ ने रेलवे ट्रांजिट हाउस से AC कॉपर पाइप और रेल संपत्ति चोरी करते दो को दबोचा 2घटना में मौके की कार्रवाई  श्याम सुंदर द्वारा की गई तथा उसके व्यक्ति को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है  माननीय न्यायालय से अग्रिम कार्रवाई है तो कस्टडी में भेज दिया जाएगा इन दिनों Samstipur sahar सुख नशे के जड़ में आ गया है

 तथा सुलेशन स्मैक पाउडर आदि पीने के चक्कर में युवा बर्बाद हो रहे हैं तथा कीमती कीमती सामानों की चोरी करते हुए उसका उपयोग नशा में प्रयोग कर रही है आरपीएफ के स्क्वायर बाय से सुख नशा में प्राप्त हुआ ज्ञात होगी इंग्लिश में क्योंकि द्वारा शहर के अन्य निजी मकान को भी निशाना बनाया जा रहा हो ज्ञात होगी कुछ दिन पहले शहर के बांध पर एक नामी ग्रामी कोचिंग से भी लड़कों के द्वारा  को तार तथा कॉपर को काट लिया चुका

Share This Article