डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर थाना झेत्र के भवानंदपुर पंचायत के पानापुर महादलित मुहल्ला निवासी भूती सदा की पैतींस वर्षीय पत्नी जो रिस्ते में नन्द मीना देवी और अपनी ही भौजाई विमल सदा की पत्नी इन्दू देवी के बीच विते 25 दिसम्बर को देर रात में जम कर मार पिट हुआ था।
- Sponsored Ads-
जिसमें नन्द मीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। जो इलाज के दौरान 2 जनवरी 25 को सदर अस्पताल बेगूसराय में दम तोड़ दी। जिसे पुलिस भौजाई इन्द्रू देवी को पसराहा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध मे इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया है कि नाम जद अभियुक्त भौजाई इन्दू को पसराहा से गिरफ्तार कर न्ययालय के माध्यम से उसे जेल भेज दिया
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट