समस्तीपुर: उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सैनिक प्रशिक्षण केंद्र में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन 

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर:बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच एनडीए की गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित सैनिक प्रशिक्षण केंद्र में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार समेत गठबंधन के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

 समस्तीपुर: उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सैनिक प्रशिक्षण केंद्र में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन  2सम्मेलन में जोश और उत्साह साफ झलक रहा था। सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई ऊँचाइयों को छुआ है. गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए 125 यूनिट मुफ्त बिजली, वृद्धजन, दिव्यांग और विधवा पेंशन में दोगुनी वृद्धि, साथ ही सड़कों और पुल-पुलियों का निर्माण जैसी योजनाओं ने प्रदेश को नई दिशा दी है.

 समस्तीपुर: उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सैनिक प्रशिक्षण केंद्र में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन  3उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव में एनडीए भारी बहुमत से सत्ता में वापसी करेगी. आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी द्वारा भाजपा पर हिंदुओं में उन्माद फैलाने के आरोपों का जवाब देते हुए जायसवाल ने कहा कि “हिंदू कभी उन्मादी हो ही नहीं सकता.” उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह केवल भ्रम और नकारात्मक राजनीति कर रहा है. वहीं सांसद पप्पू यादव द्वारा तेजस्वी यादव को “जननायक” बताए जाने पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी.

समस्तीपुर: उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सैनिक प्रशिक्षण केंद्र में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन  4जायसवाल ने कहा,“बिहार का एकमात्र जननायक कर्पूरी ठाकुर हैं. किसी अन्य को जननायक कहना, कर्पूरी ठाकुर की विरासत का अपमान है.” सम्मेलन के दौरान एनडीए नेताओं ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर मजबूत तैयारी करने का आह्वान किया और विपक्षी दलों पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया.

Share This Article