समस्तीपुर: Thalwara स्टेशन पर कैंपिंग स्टाफ ने छपरा से एक भटके बालक को किया बरामद,चाइल्ड हेल्पलाइन समस्तीपुर को किया गया सुपुर्द

DNB Bharat Desk

दिनांक 24 8.2025 को Thalwara स्टेशन पर कैंपिंग स्टाफ दीप कुमार द्वारा स्टेशन में गस्त के क्रम में समय करीब 20-20 बजे रात्रि गाड़ी संख्या 55 513 से प्लेटफार्म संख्या एक पर आगमन के उपरांत ट्रेन के सामान्य कोच से एक लड़का उतरा जो डरा  एवं सहमा हुआ था जिससे पूछने पर अपना नाम विशाल कुमार राम उम्र करीब 13 वर्ष पिता स्वर्गीय रणजीत राम ग्राम- सैदपुर, थाना-  दादपुर ,जिला- सारण बताया तथा बताया कि वह भटक कर छपरा से यहां आ गया है।

- Sponsored Ads-

 इसके उपरांत खाना खिलाया गया एवं उक्त लड़के को अपना परिजन का मोबाइल नंबर नहीं याद होना बताया है इसके उपरांत समस्तीपुर पर लाया गया एवं  महिला आरक्षी सुमन मीणा RPF समस्तीपुर के देखरेख में पोस्ट पर सुरक्षित रखा गया बाद कॉर्डिनेटर चाइल्ड हेल्पलाइन समस्तीपुर  को उसे सुपुर्द करने हेतु सूचना दिया गया।

समस्तीपुर: Thalwara स्टेशन पर कैंपिंग स्टाफ ने छपरा से एक भटके बालक को किया बरामद,चाइल्ड हेल्पलाइन समस्तीपुर को किया गया सुपुर्द 2सूचना प्राप्ति के उपरांत कोऑर्डिनेटर चाइल्ड हेल्पलाइन शंकर कुमार मलिक मोबाइल पोस्ट पर उपस्थित हुए तथा जांच पड़ताल किए बाद उक्त बच्चे का सुपुर्दगी नामा बनाकर कोऑर्डिनेटर शंकर कुमार मलिक चाइल्ड हेल्पलाइन समस्तीपुर को उक्त बच्चे को  सुपुर्दगीनाम बनाकर उन्हें ठीक-ठाक  सुपुर्द किया गया जिसे CWC के सामने   उप स्थापना किया जाएगा बाद वह बच्चों को लेकर अपने कार्यालय चले गए

Share This Article