पटना में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस दुवारा किये गए लाठीचार्ज की समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने की कड़ी निंदा

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार जन वितरण प्रणाली (PDS) के दुकानदारों पर विगत दिनों पटना में आंदोलन के दौरान किए गए पुलिस लाठीचार्ज की तीव्र निंदा की है है l

- Sponsored Ads-

 राजद विधायक ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को  ₹30,000 का मासिक मानदेय, कमीशन वृद्धि, अनुकंपा पर आश्रितों को दुकान का अधिकार देने, अनाज मापतौल शुल्क से मुक्ति और साप्ताहिक व अन्य अवकाश देने की मांग बिहार सरकार से की है l उन्होंने  डीलर मार्जिन मनी में वृद्धि और गोदाम से दुकान तक अनाज पहुंचाने का खर्च सरकार द्वारा वहन करने की मांग भी सरकार से की है l 

पटना में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस दुवारा किये गए लाठीचार्ज की समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने की कड़ी निंदा 2उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पुलिस दमन के सहारे लोकतांत्रिक ढंग से किए जा रहे आंदोलन को कुचलने की कुचेष्टा किया  बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, निराशाजनक तथा निंदनीय पहलू है l राष्ट्रीय जनता दल लाठीचार्च की तीव्र निंदा करती है 

Share This Article