Header ads

वैक्सीन कुरियर का शोषण सरकार 19 वर्षों से करती आ रही है,जिस पर आप सबों के शक्ति से विराम लग जाएगा – कौशलेंद्र वर्मा

DNB BHARAT DESK

 

90 रुपए कुरियर के लिए कलंक है।

डीएनबी भारत डेस्क

वैक्सीन कुरियर का 19 वर्षों से शोषण करती आ रही है सरकार।जिस पर आप सबों के शक्ति और सहयोग से अब विराम लग जाएगा । वैक्सीन कुरियर का 19 वर्षों का सेवा का बेकार नहीं जाएगी,परिणाम जल्द सामने आयेगा। उक्त बातें शुक्रवार को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी परिसर में प्रखण्ड वैक्सीन कुरियर संघ बरौनी एटक की आहुत बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह एटक संघ के प्रदेश महासचिव कौशलेंद्र वर्मा ने कहा।

कौशलेंद्र वर्मा ने कहा कि बरौनी,बेगूसराय का बिहार ही नहीं अपितु देश का पहचान विश्व स्तर पर है। बरौनी बेगूसराय की उर्वरा धरती से निकली चिंगारी और उठी आवाज़ देश की आवाज को बुलंद करता है। श्री वर्मा ने कहा कि 90 रुपए कुरियर के लिए माथे पर लगी कलंक के समान है। चाहे जिसकी सरकार रही हो उसने अबतक केवल व केवल हम वैक्सीन कुरियरों का शोषण ही शोषण किया है। आगे उन्होंने कहा कि कुरियर यहां बिखरा हुआ है,इसे सबसे पहले एक साथ जोड़ना है। उन्होंने कहा कि हम लड़ाई लड़कर अपनी शक्ति दिखाएंगे। तब हम-सब स्वास्थ्य विभाग में समायोजन के लिए एक बड़ी लड़ाई लड़ेंगे।

- Advertisement -
Header ads

वैक्सीन कुरियर का शोषण सरकार 19 वर्षों से करती आ रही है,जिस पर आप सबों के शक्ति से विराम लग जाएगा - कौशलेंद्र वर्मा 2वहीं बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष धर्मवीर कुमार ने किया। तथा संचालन सचिव मो दीन ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष धर्मवीर कुमार ने कहा कि संघ में वह शक्ति होती है कि उसे कोई डिगा नहीं सकता है। आप सब संघ में विश्वास रखते हुए लड़ाई लड़ने में हमारी मदद करें तभी हम सफ़ल होंगें। आगे उन्होंने कहा कि सदस्य को त्याग की भावना से काम करना होगा। तब बरौनी के माध्यम से बेगूसराय जिला और बिहार राज्य और देश को एक साथ जोड़ने का काम किया जाएगा।

वैक्सीन कुरियर का शोषण सरकार 19 वर्षों से करती आ रही है,जिस पर आप सबों के शक्ति से विराम लग जाएगा - कौशलेंद्र वर्मा 3मौके पर अध्यक्ष धर्मवीर कुमार, सचिव मो दीन, संयोजक शत्रुघ्न कुमार, कोषाध्यक्ष मो नौशाद, मनोज कुमार, दिवाकर राय, रामनिरंजन राय, मुकेश कुमार,अमन कुमार, आनन्द कुमार, रामविनय कुमार, रामसुजन कुमार, आलोक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article