डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला में दी ग्रेट यूथ सोसायटी पुजा समिति के कला मंच से समाज में आई विकृतियों, समाजिक रिस्ते होते शर्मशार और आज के दौर में जनप्रतिनिधियों के द्वारा झुठे आश्वासन और किए जा रहे कुकृत्यों पर जम कर हमला करते हुए एक से बढ़कर एक एकांकी नाटकों का मंचन रविवार को देर रात तक में किया गया।
- Sponsored Ads-

मेला में आए श्रद्धालुओं ने कला कारों को चावासी देते हुए खुब सराहना किया।लोग कह रहे थे इस तरह की एकांकी नाटक से समाज को सिख लेते हुए सोच और समझ में बदलाव लाने की जरूरत है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट